21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथुआ अस्पताल में चौथे दिन भी नहीं हुआ इलाज

भयभीत डॉक्टर व कर्मी काम करने को तैयार नहीं सीएस का प्रयास भी नहीं आया काम हथुआ : अनुमंडलीय अस्पताल में उपद्रव के चौथे दिन भी मरीजों का इलाज शुरू नहीं हुआ. शनिवार को भी चिकित्सा व्यवस्था ठप रही. डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भयभीत हैं. डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक सुरक्षा का […]

भयभीत डॉक्टर व कर्मी काम करने को तैयार नहीं

सीएस का प्रयास भी नहीं आया काम
हथुआ : अनुमंडलीय अस्पताल में उपद्रव के चौथे दिन भी मरीजों का इलाज शुरू नहीं हुआ. शनिवार को भी चिकित्सा व्यवस्था ठप रही. डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भयभीत हैं. डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं होता तब तक अस्पताल में काम नहीं करेंगे. डॉक्टर अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा के समझाने के बाद भी डॉक्टर काम करने को तैयार नहीं हैं. अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद चारों तरफ क्षतिग्रस्त उपकरण बिखरा हुआ है. कुरसियों को भी ठीक नहीं किया गया है.
ध्यान रहे कि बुधवार को दवा व्यवसायी सरवर अंसारी की हत्या के विरोध में उपद्रवियों ने हथुआ अस्पताल में तोड़फोड़ की थी. इसमें दो एंबुलेंस, इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. अस्पताल के खिड़की-दरवाजे और बेड को तोड़ दिया गया था. डॉ गंगाजल तिवारी काम कर रहै थे. उन्हें जान बचा कर भागना पड़ा था. इस दौरान वे जख्मी हो गये. कई अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी चोटे आयीं. इसको लेकर डॉक्टरों में काफी खौफ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें