सारण में उपद्रव के बाद पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एसपी ने की बैठक
Advertisement
जिले से जुड़नेवाली सभी सड़कें सील
सारण में उपद्रव के बाद पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एसपी ने की बैठक सारण में उपद्रव को देखते हुए सारण से जुड़नेवाली सीमा को दूसरे दिन भी सील रखा गया. इलाके में पुलिस अधिकारी कैंप कर पल-पल की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. समाज में आपसी भाईचारा बना रहे इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है. […]
सारण में उपद्रव को देखते हुए सारण से जुड़नेवाली सीमा को दूसरे दिन भी सील रखा गया. इलाके में पुलिस अधिकारी कैंप कर पल-पल की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. समाज में आपसी भाईचारा बना रहे इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है. पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
गोपालगंज : सारण में वीडियो वायरल से उत्पन्न विवाद के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट किया गया है. आनेवाले बाहरी व्यक्तियों पर पैनी नजर है. सोमवार को तीसरे दिन भी इंटरनेट सेवा बंद रही. पुलिस हर स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में जुटा है. सोमवार को बैकुंठपुर थाने में एसपी रविरंजन कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समाज में अमन-चैन बनाये रखने की अपील की है. एसपी ने कहा है कि अफवाह फैलानेवालों पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी. अफवाह फैलानेवाली तत्वों की पहचान की जा रही है. अगर कोई भी व्यक्ति अफवाह फैला रहा है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि कार्रवाई की जा सके. एसपी ने कहा कि हम सभी की जिम्मेवारी है कि समाज में शांति व्यवस्था कायम रहे. समाज के लोगों को एकजुट होकर ऐसे तत्वों के खिलाफ खड़ा होना होगा.
पुलिस हर पल आपके सहयोग में रहेगी. किसी भी तरह के संदिग्ध नजर आये, तो इसका सूचना उपलब्ध करायी जाये. सारण से जुड़े हुए इलाके में तरह-तरह की अफवाह उड़ायी जा सकती हैं. इन अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. अफवाह करनेवाले समाज का कभी भला नहीं चाहते हैं. लोगों से शांति की अपील करते हुए एसपी ने पुलिस को सहयोग करने की उम्मीद जतायी.
अफवाह फैलानेवालों पर पुलिस करेगी कार्रवाई, संदिग्ध की तत्काल सूचना देने की अपील
डीएसपी िवभाष के साथ कैंप कर रहे पुिलस पदािधकारी.
दो िदन और बंद रहेगी इंटरनेट सेवा
सारण में वीडियो वायरल होने के बाद िजला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद करा दी है. सोमवार को हुई बैठक में िनर्णय िलया गया िक दो और इंटरनेट सेवा को बंद रखा जायेगा. साइबर सेल तमाम यूजर्स पर कड़ी नजर रख रहा है. इस बैठक में मुखिया सुनील सिंह, हरिनारायण सिंह, चंद्रभूषण सिंह, भुसुंडी सिंह, संजय शुक्ला, प्रमोद कुमार, अरुण सिंह समेत कई पंचायतों के मुखिया और बीडीसी सदस्य मौजूद थे.
अफवाह फैलानेवालों पर पुलिस करेगी कार्रवाई, संदिग्ध की तत्काल सूचना देने की अपील
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement