बैकुंठपुर : बैकुंठपुर में बाढ़ की त्रासदी से जानवरों का भी जीना मुश्किल हो गया है. बाढ़ग्रस्त इलाकों में जानवर भी मौत से जूझ रहे हैं. रविवार को प्रखंड क्षेत्र की कई जगहों से ग्रामीणों ने पानी में डूब रहे हिरनों को बचाया. प्यारेपुर बखरी, उसरी गांवों के बीच बाढ़ के पानी में तीन हिरनों को डूबते देख ग्रामीणों ने पानी से बाहर निकाला.
मौके पर पहुंची वन विभा की टीम हिरनों की देखभाल कर रही है. उधर बरौली में बाढ़ की तबाही से जंगल से भाग रहे हिरन को भी ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों का कहना था कि जंगल से भागने के बाद शिकारी हिरन का पिछा कर रहे थे, जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने हिरन को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी.,लेकिन स्थानीय पदाधिकारियों के पहुंचने से पहले ही हिरन ने दम तोड़ दिया.