बैकुंठपुर : बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा विधायक मिथिलेश तिवारी ने किया. उन्होंने गम्हारी, पकहां, शितलपुर, बहरामपुर, फैजुल्लाहपुर, सलेमपुर, खोम्हारीपुर, प्यारेपुर व बासघाट मंसुरिया जाकर पीड़ितों का हाल जाना. बाद में राहत कार्य को लेकर उन्होंने डीडीसी देवानंद मिश्र के साथ विचार विमर्श किया. बाढ़ग्रस्त बांसघाट मंसुरिया, खोरमपुर, बहरामपुर, फैजुल्लाहपुर व प्यारेपुर सहित पांच जगह बाढ़
राहत कैंप शुरू करने की बात तय की गयी. पेयजल के लिए चापाकल गड़वाने का आदेश दिया गया. विधायक ने बाढ़ग्रस्त लोगों बीच राहत सामग्री वितरित करने, बाढ़ कंट्रोल रूम बनाने व पॉलीथिन की आवश्यकता जताते हुए पदाधिकारियों से बात की. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बाढ़पीड़ितों के बीच जल्द राहत सामग्री व आवश्यक सुविधाएं नहीं दी गयीं.