21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में गिरे आधा दर्जन घर

गोपालगंज : वाल्मीकिनगर बराज के 33 नंबर फाटक के टूटने के बाद नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. जल स्तर के बढ़ने से गंडक नदी का पानी नये इलाकों में तेजी से फैल रहा है. बरौली और बैकुंठपुर के एक दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है, जबकि कुचायकोट तथा […]

गोपालगंज : वाल्मीकिनगर बराज के 33 नंबर फाटक के टूटने के बाद नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. जल स्तर के बढ़ने से गंडक नदी का पानी नये इलाकों में तेजी से फैल रहा है. बरौली और बैकुंठपुर के एक दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है, जबकि कुचायकोट तथा सदर प्रखंडों के दो दर्जन गांव पिछले दो दिनों से पानी में घिरे हैं. लोगों के घरों में पानी घुसने से 60 हजार की आबादी के

गोपालगंज में गिरे आधा…
सामने खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो गया है. लोग छत और ऊंचे स्थलों पर शरण लिये हुए हैं. इन गांव में आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. सड़कों पर तीन फुट पानी बह रहा है. सदर प्रखंड के खाप मकसुदपुर में अचानक बढ़े पानी से आधा दर्जन घर गिर गये हैं. योगेंद्र प्रसाद की पत्नी भुखली देवी (60 वर्ष) मलबे में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. उधर, कुचायकोट के कालामटिहिनिया, खेम मटिहिनिया, विशंभरपुर, सिपायाखास, दियर विजयपुर, राजापुर, सलेहपुर, रूपछाप, फुलवरिया, सदर प्रखंड के भैंसही,
रामपुर टेंगराही, रजवाही, बरइपटी, नवादा, खापमकसुदपुर, कटघरवा, जगीरीटोला के कई टोला, मांझा के निमुइया, मांघी, मंगुरहा, बरौली के बतरदेह, सलेमपुर, बघवार, सिधवलिया के सलेहपुर, डुमरिया, बैकुंठपुर के शीतलपुर, पकहा, सलेमपुर आदि गांवों में घिरे लोगों के सामने खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो गया है. उधर, बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी सिंह ने बताया कि रविवार को 2.06 लाख क्यूसेक जल डिस्चार्ज आका गया है. तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें