28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक का पतहरा में दबाव बरकरार

पायलट चैनल के ड्रेनेज के लिए वशिष्टा को जिम्मा धारा मोड़ने के लिए एक्सपर्ट की टीम कर रही काम तटबंध पर मंगाया गया क्रेन और पॉपलेन मशीन गोपालगंज : नेपाल में हो रही बारिश का असर गंडक नदी में दिखने लगा है. नदी का सीधा दबाव पतहरा तटबंध पर है. गंडक नदी का डिस्चार्ज 1.86 […]

पायलट चैनल के ड्रेनेज के लिए वशिष्टा को जिम्मा

धारा मोड़ने के लिए एक्सपर्ट की टीम कर रही काम
तटबंध पर मंगाया गया क्रेन और पॉपलेन मशीन
गोपालगंज : नेपाल में हो रही बारिश का असर गंडक नदी में दिखने लगा है. नदी का सीधा दबाव पतहरा तटबंध पर है. गंडक नदी का डिस्चार्ज 1.86 लाख क्यूसेक से घट कर 1.43 लाख क्यूसेक पर आ गया है. नदी के रुख बदलने से बाढ़ नियंत्रण विभाग ने न सिर्फ यहां एक्सपर्ट की टीम को तैनात किया है, बल्कि संभावित बाढ़ को रोकने के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. नदी की धारा मोड़ कर बीच में करने के लिए बनाये गये पायलट चैनल के एक्टिवेट होने से विभाग ने राहत की सांस ली है.
ऐसे में हैदराबाद की वशिष्टा कंपनी से पायलट चैनल में आ रहे सिल्ट को साफ कर और चौड़ा बनाने के लिए ड्रेनेज मशीन का एग्रीमेंट किया गया है. अगले दो-तीन दिनों के भीतर वशिष्टा कंपनी अपनी जिम्मेवारी के अनुरूप ड्रेनेज का काम शुरू कर देगी. ड्रेनेज होने से छोटी नदी के रूप में धारा टूटेगी और तटबंध पर दबाव भी घटेगा. हालांकि तटबंध को हर हाल में बचाने के लिए इस बार विभाग की तरफ से क्रेन से लेकर पाॅपलेन मशीन आदि को भी यहां पर तैनात किया गया है. इसके अलावा मेगा जीओ बैग पहली बार यहां मंगाया गया है. बांध की सुरक्षा को लेकर विभाग काफी चिंतित है. वैसे बाढ़ एक्सपर्ट अधीक्षण अभियंता मुरलीधर सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम यहां 24 घंटा तैनात है. इसके अलावा कार्यपालक अभियंता शरत कुमार, एसडीओ सचिन कुमार आदि के साथ पल-पल की स्थिति पर नजर रख रहे हैं.
क्या कहते हैं अध्यक्ष
गंडक नदी का जल स्तर कम हुआ है. नदी का दबाव है. तटबंध को सुरक्षित करने के लिए पायलट चैनल के जरिये नदी के दबाव को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए पर्याप्त तकनीकी एवं मशीनों का भी उपयोग किया जा रहा है, जो नदी की धारा में घुस कर सिल्ट की सफाई करेगी और धारा को मोड़ने का काम करेगा.
अब्दुल हमीद, अध्यक्ष बाढ़ संघर्षात्मक बल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें