तैयारी. ईद को लेकर शहर में रौनक, गुलजार रहीं सड़कें
Advertisement
आज चांद का करें दीदार
तैयारी. ईद को लेकर शहर में रौनक, गुलजार रहीं सड़कें ईद कल गोपालगंज : माह-ए-रमजान अलविदा होने जा रहा है. बुधवार रमजान का अंतिम दिन है. बुधवार को ईद के चांद का दीदार होगा. देर शाम चांद देखने की रस्म पूरी होते ही तमाम मसजिदों में ईद की घोषणा कर दी जायेगी. गुरुवार को ईद […]
ईद कल
गोपालगंज : माह-ए-रमजान अलविदा होने जा रहा है. बुधवार रमजान का अंतिम दिन है. बुधवार को ईद के चांद का दीदार होगा. देर शाम चांद देखने की रस्म पूरी होते ही तमाम मसजिदों में ईद की घोषणा कर दी जायेगी. गुरुवार को ईद मनायी जायेगी. चांद रात को तमाम मुसलिम बस्तियों से काफला निकाला जायेगा, जो शहर की सड़कों से होकर मसजिदों के पास पहुंचेगा.
इधर, मसजिदों में ईद-उल-फितर की नमाज के समय की घोषणा कर दी गयी है.
मंगलवार को देर रात तक ईद को लेकर शहर की सड़कें गुलजार रहीं. गुरुवार की सुबह ईद की नमाज तमाम मसजिदों और ईदगाहों में अदा की जायेगी. जामा मसजिद के इमाम शौकत फहमी ने कहा कि बुधवार को अगर चांद का दीदार हुआ तो जुमेरात को ईद मनायी जायेगी.
नमाज के वक्त वाहनों की आवाजाही पर रहेगी रोक
ईद की नमाज के वक्त सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने ईदगाह और मसजिदों तक जानेवाले पथों पर वाहनों के परिचालन में रोक लगा दी है. प्रशासन के मुताबिक सुबह नौ बजे तक दरगाह शरीफ जानेवाले पथ पर केवल पैदल चलने की अनुमति दी गयी है. इसके साथ ही बड़ी बाजार स्थित इसलामिया मुहल्ले में गाड़ियों के परिचालन पर भी रोक लगा दी गयी है. ईद को लेकर शहर में पुलिस ने पेट्रोलिंग तेज कर दी है.
मंगलवार को नगर थाना इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. तमाम मसजिदों और ईदगाहों पर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.
इसके अलावा वज्रवाहन से शहर में सुरक्षा-व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जा रही है. पुलिस को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
देर रात तक होती रही खरीदारी
60 से 80 रुपये लीटर हो रही दूध की बुकिंग
ईद के दिन हर घर में दूध की जरूरत पड़ती है. दूध की बढ़ती खपत को देख दुकानदारों ने भी अपनी रेट बढ़ा दी है. 35 से 40 रुपये प्रति लीटर बिकनेवाला दूध 60 से 80 रुपये प्रति लीटर पर अग्रिम बुकिंग किया जा रहा है. शहर में डेयरी की दुकानें कम होने के कारण दुकानदार इसका फायदा उठा रहे हैं. डेयरी दूध के रूप में सुधा, आसमा, कौतकी की बिक्री होती है. मंगलवार की शाम से ही दुकानों पर दूध की बुकिंग करने की होड़ लगी थी.
ईद को लेकर खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने हाइअलर्ट जारी कर दिया है. आपसी सद्भावना बना रहे, इसके लिए सभी थानेदारों को अलर्ट करते हुए उनको इलाके के संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे ईद के मौके पर धारा 144 के तहत घातक हथियार, अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाये. जिले की शांति-व्यवस्था की मॉनीटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि ईद के मौके पर शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए संयुक्त आदेश दिया गया है. मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस के अधिकारी को तैनात किया है.
बरौली. ईद-उल-फितर को लेकर बरौली में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. अलविदा की नमाज के बाद से ही तमाम ईदगाह और मसजिदों में के पास सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया है. बरौली के थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम इलाके में लगातार गश्ती कर रही है.
किन मसजिद में कब पढ़ी जायेगी नमाज
मसजिद का नाम समय
जामा मसजिद 8.30
दरगाह शरीफ 8.00
सरेया मसजिद 8.00
हथुआ मसजिद 9.00
उजरानारायणपुर मसजिद 8.00
साफियाबाद मसजिद 8.00
दिघवा दुबौली 8.15
सिधवलिया मसजिद 8.00
बरौली मलिकाना इदगाह 7.30
दूसरी बार नमाज 8.30
कोइनी ईदगाह 9.00
भवानीगंज मसजिद 9.15
पंचदेवरी मसजिद 8.30
भोरे मसजिद 8.00
लामीचौर मसजिद 8.30
विजयीपुर मसजिद 7.30
कुचायकोट मसजिद 8.00
फेसबुक यूजरों पर रहेगी नजर
अगर आप फेसबुक, व्हाट्एप या किसी अन्य सोशल साइट पर हैं, उस पर अश्लील या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचानेवाले चित्र पोस्ट किये हैं, तो सावधान हो जाएंं. आइटी एक्सपर्ट के सर्वर के माध्यम से आप पर पैनी निगाह है. जरा-सी गलती आपको जेल पहुंचा सकती है. रासुका जैसी कड़ी कार्रवाई के लिए भी पुलिस विभाग ने कमर कस ली है. एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि सोशल साइट का दुरुपयोग करनेवालों की सूची पुलिस विभाग आइटी एक्सपर्ट माध्यम से बनाने का प्रयास कर रहा है.
सभी कैफेवालों को ग्राहकों की आइडी लेने के लिए कहा गया है़ सोशल साइट्स के पेज और इन्हें चलानेवाले कुछ संदिग्ध लोग पुलिस के रडार पर हैं. इनकी निगहबानी पुलिस के आइटी एक्सपर्ट ने शुरू कर दी है. ईद को लेकर पुलिस काफी सतर्कता के साथ काम करने में जुटी हुई है. पुलिस उपद्रवियों पर कड़ी नजर रख रही है. हाइअलर्ट, मीरगंज में फ्लैग मार्च : गोपालगंज. ईद पर्व को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर महिला बटालियन के अतिरिक्त सुरक्षा बलों ने हथुआ अनुमंडल के दर्जनों गांवों में फ्लैग मार्च किया. मीरगरंज शहर के जेपी चौक, मरछिया चौक, हथुआ चौक सहित दर्जन भर चौक -चौराहों से होते हुए पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. पुलिस बल मीरगंज थानाध्यक्ष, अच्छेलाल सिंह,
एएसआइ अशोक दास, महिला बटालियन के हवलदार राम शखा चौधरी, ललित यादव, संजय यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे. ईद पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन के अनुरोध पर 200 अतिरिक्त पुलिस बल बाहर से मंगाये गये हैं. इनमें 100 पुरुष फोर्स हैं, जबकि 100 महिला फोर्स शामिल हैं. 200 अतिरिक्त पुलिस बल मिलने के साथ ही 25 फोर्स सदर अनुमंडल मुख्यालय में रिजर्व रखे गये हैं. हथुआ अनुमंडल में भी 25 फोर्स को रिजर्व में रखे गये हैं. किसी प्रकार की सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल कार्रवाई के लिए तैयार रहेगा.
वहीं, महिला पुलिस बल को अलग – अलग स्थानों पर रिजर्व रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement