31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन जेइ से शो कॉज, दो पर अल्टीमेटम

गोपालगंज : शनिवार को बिजली विभाग की बैठक डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में की गयी. डीएम ने जून माह में हुए कनेक्शन, मीटर रीडिंग तथा राजस्व वसूली की समीक्षा की. विजयीपुर, पंचदेवरी और बरौली में कम कनेक्शन होने के कारण जेइ से शो कॉज किया गया है. वहीं, बरौली से दो एइ से राजस्व […]

गोपालगंज : शनिवार को बिजली विभाग की बैठक डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में की गयी. डीएम ने जून माह में हुए कनेक्शन, मीटर रीडिंग तथा राजस्व वसूली की समीक्षा की. विजयीपुर, पंचदेवरी और बरौली में कम कनेक्शन होने के कारण जेइ से शो कॉज किया गया है. वहीं, बरौली से दो एइ से राजस्व वसूली में सुधार लाने का अल्टीमेटम दिया गया. डीएम ने प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता से दीनदयाल ज्योति योजना के अंतर्गत खुलनेवाले नये पावर सब स्टेशन के लिए जमीन की स्थिति की भी समीक्षा की. साथ ही कार्यपालक अभियंता को मीटर रीडिंग,

कनेक्शन और राजस्व वसूली में सुधार कराने की हिदायत दी. बैठक में कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव और प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार, बरौली के एसडीओ मुकेश कुमार रमन सहित सभी एसडीओ एवं जेइ उपस्थित थे. ईद पर्व को लेकर डीएम राहुल कुमार ने विद्युत विभाग के कर्मियों के साथ बैठक कर कहा कि पर्व के अवसर पर बिजली में कटौती नहीं होनी चाहिए. बैठक में डीएम ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि कहीं अगर गड़बड़ी है, तो उसे तत्काल ठीक कराया जाये, ताकि पर्व के एक दिन पहले से पर्व के दूसरे दिन तक विद्युत आपूर्ति लगातार बनी रहे तथा पावर कट की समस्या न आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें