गोपालगंज: आर्थिक सामाजिक एवं जाति आधारित गणना में जनता के साथ कदम -कदम पर धोखा किया गया है. गणना की प्रारूप प्रकाशन के बाद लोगों में असंतोष दिख रहा है. जहां गणना के प्रारूप की प्रति लोगों को मिली है. यहां के लोग भी अपनी गणना रिपोर्ट में कई तरह की त्रुटियां देख कर भौंचक रह जा रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि गणना में लगाये गये कर्मी किसी एक के दरवाजे पर बैठ कर आस -पास के घरों की सारी विवरण पूछताछ कर ली. यहां तक की गणना रिपोर्ट पर गृह स्वामी के बदले पड़ोसी से ही हस्ताक्षर करा कर गणना का कोरम पूरा कर लिया गया . नतीजा यह है कि आर्थिक सामाजिक एवं जाति आधारित गणना के प्रारूप प्रकाशन के बाद सबसे ज्यादा त्रुटि नामों में मिल रही है. यहां तक के प्रशासन के द्वारा दो दिसंबर को आर्थिक सामाजिक एवं जाति आधारित गणना का प्रारूप प्रकाशन किया गया . प्रारूप प्रकाशन क ी प्रति भी लोगों के घर- घर पहुंचाना था, लेकिन जिस परिवार में गणना रिपोर्ट की प्रति मिली उस परिवार के लोग रिपोर्ट की गलती को लेकर परेशान हैं. वहीं जिस परिवार में गणना रिपोर्ट की प्रति नहीं मिली उस परिवार के लोग रिपोर्ट के लिए अब भी भटक रहे हैं.कुछ परिवार तो ऐसी भी हैं, जिन्हें आपत्ति दर्ज कराने की जानकारी भी नहीं मिल पायी. गणना रिपोर्ट रहते हुए भी लोग आपत्ति नहीं दर्ज करा सके, जबकि कई परिवार अपनी गणना रिपोर्ट की प्रति को लेकर कहां जाएं कुछ समझ नहीं आ रहा है. हालांकि आर्थिक सामाजिक एवं जाति आधारित गणना ही गरीबी रेखा का निर्धारण करेगी, जो लोग गरीबी रेखा में आयेंगे उन्हें खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिया जायेगा .
गणना से वंचित रह गये हैं कई परिवार: गोपालगंज.आर्थिक ,सामाजिक एवं जाति आधारित गणना से कई परिवार वंचित रह गये हैं. इन परिवारों की गणना कराने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी . यहां तक कि गणना का प्रचार- प्रसार भी नहीं कराया गया . गणना में लगे कर्मी गणना का कोरम पूरा कर रिपोर्ट सौंप दी. छूटे हुए परिवारों के लिए न तो कोई व्यवस्था की गयी न ही किसी भी स्तर पर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन के द्वारा कोई उपाय किया गया . ऐसे में आज भी कई गांवों के लोग इससे वंचित हो गये.
क्या कहते हैं अधिकारी
आर्थिक, सामाजिक एवं जाति आधारित गणना की रिपोर्ट की प्रति घर- घर में पंचायत सचिव के माध्यम से भेजवाया गया था . साथ ही लोगों से रिपोर्ट में गलती सुधारने के लिए आपत्ति भी जमा की गयी है. प्राप्त आपत्तियों का निबटारा भी तेजी से किया जा रहा है.
कृष्ण मोहन, डीएम ,गोपालगंज .