भाइयों ने मिल कर दिया घटना को अंजाम
Advertisement
छात्रा को बंधक बना सात दिनों तक गैंगरेप
भाइयों ने मिल कर दिया घटना को अंजाम गोपालगंज : नगर थाने के सरेया मुहल्ले में एक छात्रा को सात दिनों तक बंधक बना कर गैंगरेप किया गया. छात्रा ने मकान मालिक के बेटों पर गैंगरेप करने का आरोप है. एसपी के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी […]
गोपालगंज : नगर थाने के सरेया मुहल्ले में एक छात्रा को सात दिनों तक बंधक बना कर गैंगरेप किया गया. छात्रा ने मकान मालिक के बेटों पर गैंगरेप करने का आरोप है. एसपी के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपित दोनों भाई फरार हैं. पुलिस ने छात्रा की मेडिकल जांच कराने के साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. उचकागांव थाने के साखे खास गांव की रहनेवाली 18 वर्षीया छात्रा पढ़ाई करने के लिए सरेया मुहल्ले में किराये के मकान में रहती थी. मकान मालिक के पुत्र अजय कुमार ने शादी का झांसा देकर पहले उससे शारीरिक संबंध बनाया इसके बाद उसे छात्रा को बंधक बना
…
छोड़ दिया. दस दिन पूर्व छात्रा ने शादी की बात युवक से कही, तो उसने इनकार कर दिया. छात्रा ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही, तो कमरे में सात दिनों तक बंधक बना कर रखा गया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अजय कुमार और उसका भाई अमित कुमार ने बंधक बना कर गैंगरेप किया. विरोध करने पर मारपीट की गयी. किसी तरह से भाग कर एसपी के पास छात्रा ने गुहार लगायी. एसपी रविरंजन कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर थाने की पुलिस को एफआइआर कर जांच करने का आदेश दिया. उधर, महिला थाने की पुलिस ने भी छात्रा से पूछताछ करने के बाद जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी.
मकान मालिक के बेटों पर गैंगरेप का आरोप
एसपी के आदेश पर जांच में जुटी पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement