गोपालगंज :उज्ज्वला योजना अब रसोई में न सिर्फ उजाला लायेगी, बल्कि गृहिणियों को चूल्हा झोंकने से मुक्ति भी दिलायेगी. जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ दो जून को एलपीजी के क्षेत्रीय प्रबंधक बीके शेखर बाबू ने किया. इस दौरान उन्होंने वितरकों के साथ बैठक भी की. इस योजना के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 6.66 लाख और शहरी क्षेत्रों में 39.6 हजार कनेक्शन देने हैं. कनेक्शन बीपीएल परिवार को मुफ्त में देना है.
Advertisement
बीपीएल को मिलेगा मुफ्त एलपीजी कनेक्शन
गोपालगंज :उज्ज्वला योजना अब रसोई में न सिर्फ उजाला लायेगी, बल्कि गृहिणियों को चूल्हा झोंकने से मुक्ति भी दिलायेगी. जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ दो जून को एलपीजी के क्षेत्रीय प्रबंधक बीके शेखर बाबू ने किया. इस दौरान उन्होंने वितरकों के साथ बैठक भी की. इस योजना के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों […]
क्या है उज्ज्वला योजना
गरीब परिवार में जैविक ईंधन के उपयोग और चूल्हा झोंकने से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा बीपीएल परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने के लिए उज्ज्वला योजना लायी गयी है. इस योजना के अंतर्गत जिले के सभी बीपीएल परिवारों में महिला के नाम एक कनेक्शन देना है, जिनका सूची में नाम दर्ज है.
प्रति एजेंसी दिया गया एक हजार का लक्ष्य : जून में कनेक्शन देने के लिए सभी एजेंसियों को न्यूनतम एक हजार का लक्ष्य दिया गया है. जिले में कुल 24 गैस एजेंसियां हैं, जहां न्यूनतम इस माह 24 हजार कनेक्शन देने हैं. आवेदन लेने का काम शुरू है.
कौन होंगे लाभान्वित
जिनका नाम बीपीएल सूची में दर्ज हो
बीपीएल संबंधी किसी भी तरह का कार्ड उपलब्ध हो.
परिवार में किसी भी सदस्य के नाम पूर्व से कोई कनेक्शन न हो.
कनेक्शनधारी के नाम बैंक खाता होना अनिवार्य.
क्या कहता है विभाग
गोपालगंज में उज्ज्वला योजना की शुरुआत कर दी गयी है. सभी वितरकों को निर्देश दिया गया है कि वे अधिक-से-अधिक आवेदन लें. जायेगी.
बीके शेखर बाबू, क्षेत्रीय प्रबंधक, एलपीजी गैस, मुजफ्फरपुर
पीएनयूआइ योजना का जिले में हुआ शुभारंभ
कैसे करें आवेदन
गैस एजेंसी से प्राप्त प्रपत्र भरा जायेगा
कनेक्शन के लिए पासपोर्ट साइज का दो फोटो देना होगा.
आधार कार्ड या वोटर आइ कार्ड व बीपीएल कार्ड की छायाप्रति देनी होगी.
बैंक खाता की छायाप्रति.
एक नजर में जिले का लक्ष्य
कुल गैस एजेंसी – 24
ग्रामीण क्षेत्र का लक्ष्य – 6.66 लाख
शहरी क्षेत्र का लक्ष्य – 39.6 हजार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement