देर से आने पर हॉस्पिटल में तालाबंदी कर हंगामा
Advertisement
मांझा में डॉक्टर को ग्रामीणों ने पीटा
देर से आने पर हॉस्पिटल में तालाबंदी कर हंगामा मांझा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कर्तव्यहीनता एक बार फिर उजागर हुई है. ड्यूटी से गायब रहने पर उग्र ग्रामीणों ने हॉस्पिटल मे तालाबंदी कर प्रदर्शन किया तथा जम कर नारेबाजी की. घटना शुक्रवार की शाम चार बजे की है. बताया गया है कि […]
मांझा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कर्तव्यहीनता एक बार फिर उजागर हुई है. ड्यूटी से गायब रहने पर उग्र ग्रामीणों ने हॉस्पिटल मे तालाबंदी कर प्रदर्शन किया तथा जम कर नारेबाजी की. घटना शुक्रवार की शाम चार बजे की है. बताया गया है कि पुरानी बाजार में साइकिल के टायर की हवा निकालने को लेकर लालबाबू साह एवं फिरोज नाई में मारपीट हो गयी, जिसमें लालबाबू को फिरोज ने कैंची घोंप कर घायल कर दिया.
जब ग्रामीण घायल को इलाज कराने अस्पताल पहुंचे, तो ड्यूटी में लगाये गये डॉ प्रमोद कुमार प्रसाद गायब थे. इलाज के लिए ग्रामीण इधर-उधर भटकते रहे. जब कोई इलाज करने नहीं पहुंचा, तो ग्रामीण उग्र हो उठे और हंगामा करने लगे. स्थिति को देख डॉ जौहर ने मौके पर पहुंच कर घायल का इलाज किया. इसी बीच डॉ प्रमोद कुमार पहुंच गये, जिनकी ग्रामीणों ने जम कर धुनाई कर दी. पूर्व मुखिया मनोरंजन कुमार ने मामले को शांत कराया. पुलिस के पहुंचने के पहले ही ग्रामीण भाग चुके थे. इधर, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने कहा है कि डॉक्टर का बयान लिया गया है. सभी उपद्रवियों पर आवश्यक कार्रवाई होगी.
क्या कहते हैं डॉक्टर
मैं खाना खाने गया था. सूचना मिलने पर जल्द ही पहुंचा, लेकिन जान-बूझ कर उग्र लोगों ने मेरी पिटाई कर दी, जबकि घायल का इलाज दूसरे डॉक्टर ने किया था.
डॉ प्रमोद कुमार, पीएचसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement