मनमानी : सदर अस्पताल के ओपीडी से गायब मिले डॉक्टर, सीएस ने दी चेतावनी
Advertisement
लेट से अस्पताल आनेवाले डॉक्टरों का रुकेगा वेतन
मनमानी : सदर अस्पताल के ओपीडी से गायब मिले डॉक्टर, सीएस ने दी चेतावनी सदर अस्पताल में मरीजों को किस तरह मनमानी और अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ता है इसका अंदाजा शायद स्वास्थ्य विभाग को नहीं था. सीएस ने बुधवार को अचानक जब अस्पताल की जांच की, तो सबकुछ साफ हो गया. सीएस को अब इस […]
सदर अस्पताल में मरीजों को किस तरह मनमानी और अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ता है इसका अंदाजा शायद स्वास्थ्य विभाग को नहीं था. सीएस ने बुधवार को अचानक जब अस्पताल की जांच की, तो सबकुछ साफ हो गया. सीएस को अब इस पर निर्णय और कार्रवाई करने की बारी है.
गोपालगंज : चौकिए मत! बात सोलह आने सच है. सदर अस्पताल के ओपीडी से जहां डॉक्टर पाये गये, वहीं इमरजेंसी खुद बीमार मिला. वह भी लाइलाज बीमारी से जूझ रहा है. बुधवार को सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद अचानक सदर अस्पताल की जांच करने पहुंच गये. इस दौरान अस्पताल की व्यवस्था की पोल खुल गयी. सिविल सर्जन ने लेट से आनेवाले डॉक्टरों को चेतावनी दी तथा वेतन पर रोक लगा कर दंडित करने की बात कही.
उन्हें आदत में सुधार लाने की नसीहत दी गयी. दरअसल बुधवार की सुबह 9.30 बजे तक सदर अस्पताल के ओपीडी में सैकड़ों मरीजों की कतार लगी थी. अधिकतर विभाग में ताले लटके थे. इसकी सूचना किसी मरीज ने सिविल सर्जन को दे दी. सिविल सर्जन ओपीडी पहुंच गये,
जहां डॉक्टर रमेश राम, डॉ एके चौधरी व डॉ एसके झा गायब पाये गये. डॉ रमेश राम ने सीएस को बताया कि वे कोर्ट में हैं, जबकि सिविल सर्जन की जांच के सूचना पर 10 बजे के बाद डॉ एसके झा एवं डॉ एके चौधरी पहुंचे, जिन्हें सीएस ने चेतावनी दी और दोबारा लेट होने पर कार्रवाई करने को बाध्य होना पड़ेगा.
सिविल सर्जन ने िकया औचक िनरीक्षण
इमरजेंसी में गंदगी दे रही थी बदबू
ओपीडी जांच के बाद सीएस इमरजेंसी पहुंचे, जहां गंदगी बदबू निकल रही थी. छत पर झोल और बेडों के नीचे मेडिकल वेस्टेज पड़ा था. इमरजेंसी में दो मिनट रुक पाना मुश्किल था. वहां कंपाउंडर को फटकार लगाते हुए सीएस ने कहा कि तत्काल बदलें, नहीं तो आपको बदल दिया जायेगा. कचरे को देख सीएस नाराज हो गये. उन्होंने सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. अस्पताल की सफाई में लगी एजेंसी को हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है. व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई, तो तत्काल कार्रवाई होगी.
डॉक्टर के कमरे में मिली अव्यवस्था
इमरजेंसी में काम करनेवाले डॉक्टर के कमरे में भी अव्यवस्था मिली. मच्छरदानी और चादर गायब थी, तो आरओ मशीन से पानी नहीं निकल रहा था. मशीन वर्षों से बंद पड़ी थी. इस पर इमरजेंसी में कार्यरत कर्मियों को फटकार लगायी गयी.
इमरजेंसी के शौचालय की स्थिति देख सीएस ने नाराजगी जतायी.
कार्रवाई का आदेश
सीएस ने अस्पताल परिसर में पाया कि बाहर की गाड़ियों की पार्किंग है. सैकड़ों लोग यहां आकर पूरे दिन जमावड़ा लगाये रहते हैं. इस परिसर में शादी-विवाह भी तय किया जा रहा है. सिविल सर्जन ने स्पष्ट किया कि पार्किंग पायी गयी, तो यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement