गोपालगंज : इस बरसात में शहर जलजमाव की समस्या से मुक्त हो इसके लिए नगर पर्षद ने बुधवार को नाला उड़ाही का काम शुरू कर दिया है. लक्ष्य है कि माॅनसून आने के पूर्व शहर के सभी नालों की सफाई कर ली जाये. पहले दिन बंजारी रोड में नाले की उड़ाही की गयी.
पहले दिन मजदूरों एवं संयंत्र की संख्या कम थी, लेकिन विभाग का कहना है कि गुरुवार से अतिरिक्त्त मजदूर और संयंत्र लगाये जायेंगे. बरसात में प्रतिवर्ष शहर जलजमाव की समस्या से जूझता रहा है. शहर की एक दर्जन सड़कें, बस स्टैंड, शिक्षा कार्यालय, कोर्ट परिसर सहित कई इलाकाें जलजमाव हो जाता है. शहर में इस वर्ष यह समस्या प्री-माॅनसून की बारिश से ही शुरू हो गयी है. इस समस्या के पीछे नालों का भर जाना एवं जलनिकासी की व्यवस्था न होना मुख्य कारण रहा है.