समस्या . कहीं पोल व तार टूटे, तो कहीं खराब पड़े हैं ट्रांसफार्मर
Advertisement
बिजली पर आंधी की आफत
समस्या . कहीं पोल व तार टूटे, तो कहीं खराब पड़े हैं ट्रांसफार्मर आंधी के कहर ने बिजली व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है. बिजली का पोल गिरने, तार टूटने व ट्रांसफार्मर खराब होने से 80 फीसदी गांवों में अंधेरा छाया हुआ है. शहर की भी स्थिति बिगड़ गयी है. गोपालगंज : बुधवार की शाम […]
आंधी के कहर ने बिजली व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है. बिजली का पोल गिरने, तार टूटने व ट्रांसफार्मर खराब होने से 80 फीसदी गांवों में अंधेरा छाया हुआ है. शहर की भी स्थिति बिगड़ गयी है.
गोपालगंज : बुधवार की शाम आयी आंधी ने एक बार फिर जिले में बिजली की स्थिति बिगाड़ दी है. शहर से लेकर 80 फीसदी गांवों में अंधेरा छाया हुआ है. पेड़ गिरने से कई जगहों पर पोल व तार टूट कर गिर गये हैं. जबकि कई जगहों पर ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं. विगत एक सप्ताह से बिजली व्यवस्था पर आंधी की आफत जारी है.
बुधवार की शाम आयी तेज आंधी से शहर में थाना चौक के पास नीम का पेड़ गिरने से उस इलाके की बिजली पूरी तरह से ठप हो गयी है, जिसके कारण बीएसएनल कार्यालय में आपूर्ति बाधित रही. वहीं शहर में दो ट्रांसफार्मर खराब हो गये. शहर के 60 फीसदी इलाके में आपूर्ति बंद है. देहात की स्थिति और बदहाल है. कुचायकोट प्रखंड में बिजली आपूर्ति पूर्णत: बंद है. भोरे, कटेया, थावे, हथुआ, बरौली, सिधवलिया और बैकुंठपुर में बुधवार की शाम से बिजली गायब है. इन प्रखंडों में कई जगहों पर पोल व तार टूट कर गिर गये हैं. वहीं 12 से अधिक ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं.
एक नजर में प्रभाव
व्यवसाय हुआ प्रभावित
पानी व प्रकाश की समस्या उत्पन्न
कई जगहों पर कामकाज ठप
एक नजर में नुकसान
50 पोल गिरे
बिजली के 500 मीटर से अधिक तार टूट कर गिर गये हैं
डेढ़ दर्जन ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं
क्या कहते हैं अधिकारी
आंधी के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है. मरम्मत का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. प्रयास है कि जल्द-से-जल्द बिजली की आपूर्ति बहाल की जा सके.
कुमार गौरव, कार्य. अभियंता, विद्युत विभाग, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement