19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार डॉक्टर को पुलिस ने छोड़ा

विजयीपुर (गोपालगंज) : विजयीपुर में महिला की मौत के बाद हिरासत में लिये गये डॉक्टर को पुलिस द्वारा छोड़ने का मामला तूल पकड़ने लगा है. सील किया गया डॉक्टर का क्लिनिक अब तक बंद है. विजयीपुर थाने के विशुनपुरा गांव के सुरेश प्रसाद की पत्नी विंदा देवी के गर्भाशय का ऑपरेशन डॉ नौशाद आलम ने […]

विजयीपुर (गोपालगंज) : विजयीपुर में महिला की मौत के बाद हिरासत में लिये गये डॉक्टर को पुलिस द्वारा छोड़ने का मामला तूल पकड़ने लगा है. सील किया गया डॉक्टर का क्लिनिक अब तक बंद है.

विजयीपुर थाने के विशुनपुरा गांव के सुरेश प्रसाद की पत्नी विंदा देवी के गर्भाशय का ऑपरेशन डॉ नौशाद आलम ने किया था. एक सप्ताह पहले हुए ऑपरेशन के बाद मरीज की तबीयत 15 मई को अचानक बिगड़ गयी और मरीज की मौत हो गयी़ परिजनों ने हंगामा किया था, जिसके बाद पुलिस ने डॉ नौशाद को हिरासत

गिरफ्तार डॉक्टर को…
में ले लिया था़ 16 मई को डीएम के निर्देश पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ चंद्रिका साह, पीएचसी प्रभारी डॉ हरेंद्र सिंह, विजयीपुर के थानाध्यक्ष पंकज कुमार, सीओ चंदप कुमार ने छापेमारी की. बंद क्लिनिक का ताला तोड़ा गया. उसके बाद क्लिनिक के अंदर से ऑपरेशन के कई औजार बरामद किये गये. इस समय तक डॉ नौशाद पुलिस हिरासत में ही थे. वहीं उनके क्लिनिक को अधिकारियों ने गैरकानूनी मानते हुए सील कर दिया. इस कार्रवाई के चंद घंटे बाद ही हिरासत में लिये गये डॉक्टर को पुलिस ने छोड़ दिया.
विजयीपुर पीएचसी प्रभारी डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ नौशाद का क्लिनिक अवैध रूप से चल रहा था, जिसे सील कर दिया गया है. पुलिस ने उन्हें क्यों छोड़ दिया, यह उनका मामला है.
विजयीपुर के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि इस मामले में न तो महिला ने लिखित शिकायत की और न ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से ही प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. किस आधार पर डॉक्टर को जेल भेजा जाता, इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया.
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को किया सील
महिला की मौत के बाद हिरासत में लिये गये थे डॉक्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें