गोपालगंज : भवन प्रमंडल विभाग के बड़ा बाबू को उत्पाद विभाग ने शराब के साथ शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. बिहार-यूपी की सीमा पर चेक पोस्ट पर जांच के दौरान उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई की. यूपी से शराब लेकर भवन निर्माण विभाग के बाबू धनंजय पांडेय गोपालगंज आ रहे थे. पुलिस ने जब जांच […]
गोपालगंज : भवन प्रमंडल विभाग के बड़ा बाबू को उत्पाद विभाग ने शराब के साथ शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. बिहार-यूपी की सीमा पर चेक पोस्ट पर जांच के दौरान उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई की. यूपी से शराब लेकर भवन निर्माण विभाग के बाबू धनंजय पांडेय गोपालगंज आ रहे थे. पुलिस ने जब जांच की, तो शराब के नशे में पाये गये.
दो बोतल अंगरेजी की शराब बरामद की गयी. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक संजय कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक ने बताया कि यूपी से आनेवाले हर व्यक्ति की जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की जा रही है. अबतक कई लोगों को उत्पाद विभाग गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
अंगरेजी शराब के साथ माफिया गिरफ्तार : कुचायकोट पुलिस ने शनिवार की शाम छापेमारी कर अंगरेजी शराब के साथ माफिया को गिरफ्तार कर लिया. कैथवलिया गांव में छापेमारी के दौरान अखिलेश साह के घर से शराब बरामद की गयी. पुलिस ने मौके से शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार को अंगरेजी शराब घर में छिपा कर रखे जाने की सूचना मिली. पुलिस टीम के साथ थानाध्यक्ष ने छापेमारी कर घर से अंगरेजी शराब की 35 बोतलों को बरामद कर लिया. शराब यूपी से तस्करी कर लायी गयी थी.
कुचायकोट में कई और ठिकानों की सूचना पुलिस को मिली है, जहां पर शराब छिपा कर रखी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है.