कटेया (गोपालगंज) : कटेया के मुशेहरी विद्यालय स्थित बूथ संख्या पर 73 पर मतदाताओं ने प्रशासन के खिलाफ जम कर हंगामा किया. इस दौरान जम कर ईंट-पत्थर चले, जिसमें कटेया के सीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. कटेया प्रखंड की पड़रिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय,
मुशेहरी के बूथ संख्या 73 पर सुबह से मतदाता शांतिपूर्ण माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे. दिन के लगभग 12 बजे एक युवक लाइन में खड़े एक मतदाता से अपनी मतदान परची मांगने जा रहा था, जिसकी वहां तैनात पुलिस के जवानों ने पिटाई कर दी. यह देख वहां खड़े मतदाताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया. इसको लेकर पुलिस के जवान उन पर टूट पड़े और लाठियां चटकानी शुरू कर दीं.