गोपालगंज : मीरगंज थाने की पहाड़ी लाइन कॉलोनी में आयी बरात में खलल डालने हथियार लेकर पहुंचे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवक के पास से पिस्तौल बरामद की गयी है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया. पहाड़ी लाइन कॉलोनी में विजय कुमार के घर मंगलवार की रात बरात आयी थी. शादी समारोह के जश्न में घर के सभी लोग लगे हुए थे. इसी बीच भागीरथी गांव के दिलीप प्रसाद नाम का युवक घर में घुस गया.
युवक को हथियार लहराते हुए देख कर महिलाओं ने शोर मचाया. आसपास में मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसके पास मौजूद हथियार को छीन लिया. इसकी सूचना मीरगंज पुलिस को दी गयी. पुलिस ने युवक से पूछताछ की. प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी सुरक्षा के बीच उसे जेल भेज दिया.