मीरगंज : मीरगंज में उपद्रव के बाद तीन दिनों से चल रहे तनाव और कर्फ्यू जैसे माहौल के बीच रविवार की शाम शांति समिति की बैठक सांसद जनक राम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें वरीय अधिकारियों के अलावा मीरगंज के दोनों पक्षों के प्रबुद्ध लोग शामिल थे. शांति समिति की बैठक लगभग दो घंटे चली. इस बैठक में ठोस परिणाम नहीं निकला. अंत में दोनों पक्षों के लोगों से 20-20 लोगों की समिति बनाने की मांग रखी गयी.
Advertisement
सांसद की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक में नहीं िनकला नतीजा
मीरगंज : मीरगंज में उपद्रव के बाद तीन दिनों से चल रहे तनाव और कर्फ्यू जैसे माहौल के बीच रविवार की शाम शांति समिति की बैठक सांसद जनक राम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें वरीय अधिकारियों के अलावा मीरगंज के दोनों पक्षों के प्रबुद्ध लोग शामिल थे. शांति समिति की बैठक लगभग दो […]
सोमवार को दोनों पक्षों के लोग अपने प्रबुद्ध लोगों का नाम प्रशासन को उपलब्ध करायेंगे, जिनकी समिति बना कर शांति की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. हालांकि प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि रविवार को तीन घंटे की ढील दी गयी. अगर दोनों पक्षों के लोग आपस में सहमति बनाये, तो इसे आगे भी जारी रखा जायेगा.
लेकिन, दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दो दिन और चौकसी जारी रखने की बात कही. शांति समिति की बैठक में विधायक रामसेवक सिंह, भाजपा नेता अमरेश राय, अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, एसडीओ प्रमोद राम, एसडीपीओ इम्तियाज अहमद, मनोज कुमार, डीएसपी मुख्यालय नरेशचंद्र मिश्र, दीपक कुमार दीपू समेत कार्यकर्ता मौजूद थे.
विधायक रामसेवक सिंह नेे सौहार्द कायम करने की अपील करते हुए कहा कि सभी वर्गों को समझना चाहिए कि सबके सहयोग से ही शांति और भाईचारे का माहौल पैदा हो सकता है. बैठक में सभी लोगों ने प्रशासन की मदद करने की हामी भरी.
घर से बाहर उपद्रवियों का बना है खौफ
महज चंद लोगों ने बिगाड़ दिया मीरगंज का माहौल
प्रशासन शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कर रहा निगरानी
वरीय अधिकारी भी रख रहे पल-पल की रिपोर्ट
मीरगंज :आपसी सौहार्द और एक दूसरे के साथ सुख-दुख में साथ खड़े रहनेवाले लोग आज खौफ में हैं. वह भी चंद लोगों के कारण. जिन लोगों ने मीरगंज के अमन पर चोट पहुंचाने का कोशिश की है, उन पर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई हो रही है. प्रशासन के वरीय अधिकारी पल-पल की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. इस माहौल के कारण घर से बाहर उपद्रवियों का खौफ बना हुआ है. घर के बाहर लोग डर से नहीं निकल रहे हैं.
उपद्रवियों के साथ ही पुलिस भी लोगों से अपील कर रही है कि घर से बाहर न निकलें, न खिड़की से झांके. लोगों को आगाह किया जा रहा है कि उपद्रवी कभी भी हमला कर सकते हैं. पुलिस चप्पे – चप्पे पर नजर रख रही है. फिर भी रविवार को भी झड़प हो गयी. इस झड़प में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है. मीरगंज के हालात पर फिलहाल प्रशासन नियंत्रण में होने का दावा कर रहा है.
उपद्रवियों की तलाश में छापेमारी : गोपालगंज. नगर थाने की पुलिस ने उपद्रवियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
शहर में चौक – चौराहों की सुरक्षा – व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही पुलिस ने नामजद आरोपितों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है. हालांकि गिरफ्तारी के डर से नामजद आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं.
रामनवमी जुलूस के दौरान हुए उपद्रव कांड में चार प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी थीं, जिसमें 20 नामजद समेत दो-ढाई सौ अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस के वरीय अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. साथ ही जंगलिया चौक, आंबेडकर चौक, मौनिया चौक पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement