प्रभारी डीइओ ने पूछा स्पष्टीकरण
Advertisement
कार्रवाई . बुनियादी िवद्यालय के गुरुजी को छात्रों से चाय मंगानी पड़ी भारी
प्रभारी डीइओ ने पूछा स्पष्टीकरण सरकारी स्कूल में गुरुजी को बच्चों से चाय मंगाना महंगा पड़ा. मामला डीएम के पास पहुंचते शिक्षकों में हड़कंप मच गया. डीएम के निर्देश पर प्रभारी डीइओ ने मामले की जांच की. चाय मंगानेवाले शिक्षक से पूछताछ के बाद कार्रवाई शुरू हो गयी है. गोपालगंज : यूं तो सरकारी स्कूलों […]
सरकारी स्कूल में गुरुजी को बच्चों से चाय मंगाना महंगा पड़ा. मामला डीएम के पास पहुंचते शिक्षकों में हड़कंप मच गया. डीएम के निर्देश पर प्रभारी डीइओ ने मामले की जांच की. चाय मंगानेवाले शिक्षक से पूछताछ के बाद कार्रवाई शुरू हो गयी है.
गोपालगंज : यूं तो सरकारी स्कूलों में बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं. लेकिन, बच्चों को शिक्षा देने के नाम बाल श्रम कराना कितना जायज है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कैंपस में स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय में बुधवार को कुछ ऐसा ही मामले सामने आया. बच्चों से चाय मंगाने की शिकायत डीएम राहुल के पास पहुंच गयी.
डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया. डीइओ अशोक कुमार के अवकाश पर रहने के कारण प्रभारी डीइओ राकेश कांत राकेश को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. स्कूल से बच्चों के चले जाने के बाद प्रभारी डीइओ जांच करने पहुंच गये. बेसिक स्कूल में मौजूद चाय मंगानेवाले आरोपित शिक्षक से पूछताछ की गयी.
प्रभारी डीइओ की जांच से स्कूल के शिक्षकों में हड़कंप मच गया. आरोपित शिक्षक ने चाय मंगाने की बात से इनकार किया. शिक्षक ने विभागीय कार्य से उस वक्त दूसरे स्थान पर रहने की बात बतायी. लेकिन, डीएम के पास पहुंची शिकायत में बच्चों ने इसी शिक्षक का नाम चाय मंगाने के लिए रखा था.
हैरत की बात यह है कि शिक्षा विभाग के परिसर में ही बेसिक स्कूल है. बच्चों से चाय मंगाने का मामला कोई पहला नहीं है. शिक्षा विभाग के अधिकारी इस तरह के मामले को देख भी अनजान बने रहते हैं. डीएम के पास यह मामला नहीं पहुंचता, तो शायद यह कार्रवाई भी नहीं हो पाती.
क्या कहते हैं अधिकारी
शिक्षक द्वारा बच्चों से चाय मंगायी गयी है. आरोपित शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है, ताकि कार्रवाई की जा सके. डीएम के निर्देश पर पूरे मामले की जांच की जा रही है.
राकेश कांत राकेश
डीपीओ सह प्रभारी डीइओ, गोपालगंज
डीएम के निर्देश पर प्रभारी डीइओ ने की जांच
चाय पीने कई स्कूलों से आये थे शिक्षक
बेसिक स्कूल में जांच करने के लिए पहुंचे प्रभारी डीइओ ने जब शिक्षक से पूछताछ की, तो कई चौकान्नेवाली बातें खुल कर सामने आयीं. बेसिक स्कूल के एक शिक्षक ने प्रभारी डीइओ से कहा कि कई स्कूलों के शिक्षक यहां आये थे. पास में सीआरसी होने के कारण हमेशा शिक्षक यहां आते-जाते हैं. चाय उन्हीं को पिलाने के लिए मंगायी गयी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement