गोपालगंज : दलित उत्पीड़न की पीड़िता को 3.75 लाख की मुआवजा राशि जिला प्रशासन के द्वारा मुहैया करायी गयी. अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत फुलवरिया थाने के मिश्र बतरहा गांव की चमेली देवी को अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव ने चेक दिया. जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा ने बताया […]
गोपालगंज : दलित उत्पीड़न की पीड़िता को 3.75 लाख की मुआवजा राशि जिला प्रशासन के द्वारा मुहैया करायी गयी. अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत फुलवरिया थाने के मिश्र बतरहा गांव की चमेली देवी को अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव ने चेक दिया.
जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा ने बताया कि महिला के पति राजेश मांझी को जून, 2013 में जहर पिला दिया गया था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी. इस मामले को लेकर फुलवरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जांच में मामला सही पाये जाने पर महिला को 1.25 लाख की राशि पुन: मुहैया करायी जायेगी. मामले की जांच से पूर्व 75 फीसदी राशि मुहैया कराने का प्रावधान है. इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, सहायक बलराम राम आदि मौजूद थे.