मीरगंज : शराबबंदी लागू होने के बाद शराबी यूपी की तरफ का रुख करने लगे हैं. मीरगंज से जानेवाली ट्रेन डेमू में ज्यादातर शराबियों की संख्या देखी जा रही है. हथुआ स्टेशन के कर्मियों ने बताया कि टिकट की बिक्री 15 फीसदी बढ़ गयी है. शराबी सुबह निकल जाते हैं और रात को लौटते हैं. […]
मीरगंज : शराबबंदी लागू होने के बाद शराबी यूपी की तरफ का रुख करने लगे हैं. मीरगंज से जानेवाली ट्रेन डेमू में ज्यादातर शराबियों की संख्या देखी जा रही है. हथुआ स्टेशन के कर्मियों ने बताया कि टिकट की बिक्री 15 फीसदी बढ़ गयी है. शराबी सुबह निकल जाते हैं और रात को लौटते हैं. वहीं उचकागांव,
लाइन बाजार आदि के शराबी अब वाहन रिजर्व कर सीमावर्ती शहर सलेमगढ़ जा रहे हैं.
सीमावर्ती इलाके का रुख कर रहे शराब पियक्क्ड़
उचकागांव. पूर्ण शराबबंदी के बाद बाद पियक्कड़ सीमावर्ती इलाके का रुख करने लगे हैं. हालांकि पुलिस बराबर छापेमारी कर रही है. यूपी की तरफ जानेवाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है.