उग्र परिजनों का पुलिस के प्रति फूटा आक्रोश
Advertisement
पंचदेवरी में डीडीटी छिड़काव कर्मी की मौत के बाद हंगामा
उग्र परिजनों का पुलिस के प्रति फूटा आक्रोश बुलानी पड़ी पांच अन्य थानों की पुलिस एसडीओ के घंटों प्रयास के बाद शांत हुए लोग पंचदेवरी : डीडीटी छिड़काव के लिए जा रहे कर्मी की बाइक की चपेट में आने से मौत हो गयी. मौत के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोग बवाल करने लगे. […]
बुलानी पड़ी पांच अन्य थानों की पुलिस
एसडीओ के घंटों प्रयास के बाद शांत हुए लोग
पंचदेवरी : डीडीटी छिड़काव के लिए जा रहे कर्मी की बाइक की चपेट में आने से मौत हो गयी. मौत के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोग बवाल करने लगे. मौका-ए-वारदात पर पहुंची कटेया पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
स्थिति विस्फोटक होते देख तत्काल हथुआ के एसडीओ प्रमोद राम, पंचदेवरी के बीडीओ बैजू कुमार मिश्रा, फुलवरिया के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, भोरे के थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, गोपालपुर के थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद, श्रीपुर ओपी प्रभारी नौशाद आलम आदि पुलिस बल के साथ पहुंचे. घंटों परिजनों को समझाने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पंचदेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डीडीटी छिड़काव कर्मी तथा फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजिरवां खुर्द गांव के रहनेवाले भाजपा नेता दुखी राम के पुत्र संतोष राम (27 वर्ष) सोमवार को सुबह 11 बजे साइकिल से डीडीटी छिड़काव के लिए जा रहा था.
जैसे ही मझरिया पेट्रोल पंप के पास पहुंचा कि एक बाइक पर सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर साइकिल सवार डीडीटी कर्मी को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठा बनकटिया गांव के आयुष श्रीवास्तव उर्फ गोलू भी घायल हो गया.
बाइक छोड़ कर दो अन्य युवक भाग निकले. आसपास के लोगों ने घायलों को पंचदेवरी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने संतोष राम को मृत घोषित कर दिया, जबकि पुलिस ने दूसरे घायल आयुष श्रीवास्तव को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल भेजे जाने से संतोष राम और मौजूद लोगों में गुस्सा फूट गया.
ग्रामीण मृतक के परिजनों को दस लाख रुपये का मुआवजा तथा आश्रित को नौकरी देने की मांग पर अड़ गये. बाद में पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी काफी सूझ-बूझ से मामले को शांत कराने में सफल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement