बेटे के इश्क में मां की हत्या
Advertisement
दुस्साहस. बेटी से प्रेम विवाह करने पर नाराज परिजनों ने की वारदात
बेटे के इश्क में मां की हत्या बेटे ने प्रेम जाल में फंसा कर गांव की युवती से शादी कर ली थी. शादी के बाद डेढ़ माह का बच्चा लेकर गांव में रहने पहुंचा. लड़की पक्ष के लोग इस शादी से नाराज थे. वे अपने दामाद की हत्या के लिए पहुंचे, जहां उसके नहीं मिलने […]
बेटे ने प्रेम जाल में फंसा कर गांव की युवती से शादी कर ली थी. शादी के बाद डेढ़ माह का बच्चा लेकर गांव में रहने पहुंचा. लड़की पक्ष के लोग इस शादी से नाराज थे. वे अपने दामाद की हत्या के लिए पहुंचे, जहां उसके नहीं मिलने पर उसकी मां को मार दिया गया.
गोपालगंज : कटेया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव में बेटे के इश्क में मां की हत्या कर दी गयी, जबकि बचाने के दौरान वह भी घायल हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि जयपुर गांव के रहनेवाले अाफताब आलम की शादी पहले ही हो चुकी थी. डेढ़ वर्ष पहले अाफताब गांव की खाजला खातून से इश्क करने लगा.
इस बीच 2015 में दोनों घर छोड़ कर भाग निकले और निकाह कर लिया. बाहर रहने के बाद डेढ़ माह के बच्चे के साथ गांव में आकर रहने लगे. इस बीच किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया और खाजला अपने बच्चे को लेकर मायके चली गयी. उसके मायके लौटते ही अाफताब और उसके परिजनों की हत्या की तैयारी में खालजा के पिता जहरूल हक जुट गया था. इस बीच शनिवार की रात आधा दर्जन अपराधी अाफताब आलम की तलाश में पहुंचे.
उसके नहीं मिलने पर उसकी मां नजमा खातून उर्फ जरीना (50 वर्ष) की चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी गयी. इस बीच अाफताब वहां पहुंच गया. उस पर भी हमला किया गया, लेकिन वह बच गया. इस मामले में अाफताब के बयान पर जहरूल हक, गुफरान एवं फारूक को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पहले भी दी गयी थी धमकी : बेटी के इश्क का विरोध परिजन शुरू से ही कर रहे थे. वे खालजा की शादी अाफताब के साथ करने के पक्ष में नहीं थे. इस बीच निकाह के बाद अाफताब आलम तथा उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी खालजा खातून के पिता की तरफ से मिलने लगी थी. इसकी शिकायत एसपी से भी इन लोगों ने की थी.
इस बीच दो अप्रैल, 2015 को अाफताब ने कोर्ट में मुकदमा कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. मामला कोर्ट में लंबित है. अाफताब ने अपनी पहली बीवी तबस्सुम आरा को एक बेटा और एक बेटी के साथ घर से भगा दिया था. तबस्सुब भी प्रताड़ना का केस अाफताब के खिलाफ किया है, जो कोर्ट में लंबित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement