गोपालगंज : आगामी चैत्र नवरात्र व थावे मंदिर परिसर में लगनेवाले रामनवमी मेले के अवसर पर इस वर्ष भी मशरक रेल खंड के हजारों श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा-अर्चना से वंचित रहेंगे. विदित हो कि गत एक अप्रैल से ही थावे-मशरक रेल खंड आमान परिवर्तन कार्य को लेकर बंद है. जीएम सहित अन्य कई वरीय पदाधिकारियों ने उक्त खंड पर मालगाड़ी का परिचालन मार्च तथा ट्रेनों का परिचालन अप्रैल में करने की बात कही है.
रेल विभाग द्वारा भी आमान परिवर्तन कार्य पूरा करने का लक्ष्य नौ माह ही रखा गया था, बावजूद वरीय पदाधिकारियों द्वारा मार्च तथा अप्रैल में मालगाड़ियों व ट्रेनों के परिचालन की बातें कही जा रही हैं. गत वर्ष भी खंड के यात्री व श्रद्धालु चैत्र नवरात्र तथा मंदिर परिसर में लगनेवाले रामनवमी मेला से वंचित हो गये थे. इस वर्ष भी यही स्थिति दिखाई देने लगी है.