प्राचार्य का अपहृत बेटा घर लौटा
Advertisement
खुशी . यज्ञ से बोलेरो पर सवार अपहर्ताओं ने किया था अपहरण
प्राचार्य का अपहृत बेटा घर लौटा घर पहुंचे छात्र से पुलिस के वरीय अधिकारी ने की पूछताछ महम्मदपुर : राम मनोहर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य के अपहृत पुत्र रोहित कुमार अपहर्ताओं के चंगुल से भाग कर घर पहुंचा. उसके घर पहुंचते ही परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे. छात्र के […]
घर पहुंचे छात्र से पुलिस के वरीय अधिकारी ने की पूछताछ
महम्मदपुर : राम मनोहर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य के अपहृत पुत्र रोहित कुमार अपहर्ताओं के चंगुल से भाग कर घर पहुंचा. उसके घर पहुंचते ही परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे. छात्र के घर वापस आने की सूचना पर थानाध्यक्ष विकास कुमार पहुंचे और छात्र को लेकर थाना गये, जहां एसडीपीओ मनोज कुमार तथा डीएसपी प्रशिक्षु डीएसपी विभाष कुमार ने पूछताछ की गयी. ढाई घंटे पूछताछ में छात्र ने खुलासा किया कि शनिवार को विद्यालय के कैंपस में आयोजित गायत्री महायज्ञ में गया था,
जहां से बोलेरो पर सवार तीन-चार अपराधियों ने उठा कर बोलेरो में बैठा लिया और गोपालगंज लेकर चले गये. वहां एक कमरे में रखा गया था. उसकी देख-रेख में महिला समेत तीन लोग थे. अपहरण के पीछे मोटी रकम फिरौती के रूप में वसूलना था. इस बीच मंगलवार को दिन के दस बजे छात्र अपहर्ताओं को चकमा देकर भाग कर गोपालगंज बस स्टैंड पहुुंचा और बस से महम्मदपुर पहुंच गया. पुलिस के अधिकारी गोपनीय तरीके से छात्र से पूछताछ कर रही है. पुलिस इस बात को लेकर हैरत में है कि गोपालगंज में इस छात्र को कहां रखा गया था.
बेटे को देख फफक पड़ी सुनीता
दिन के 10.30 बजे थे. परिवार के लोग सहमे हुए थे. परिजनों की पुलिस से उम्मीद टूट रही थी. महम्मदपुर चौक पर बस से उतर कर रोहित घर पहुंच गया. घर पर रोहित को देखते ही उसकी मां सुनीता ने दौड़ कर उसे गोद में उठा लिया तथा खुशियों से फफक पड़ी. उसका भाई छोटू दौड़ कर भाई से गला लगा.
चार दिनों तक कब्जे में रहा छात्र
परेशान रही पुलिस
पुलिस पिछले तीन दिनों से बेचैन थी. छपरा से डॉग स्क्वायड की टीम मंगा कर स्कूल कैंपस से लेकर पूरे क्षेत्र में खंगाला गया. कहीं से कोई सुराग हाथ नहीं लगा. एसडीपीओ मनोज कुमार, महम्मदपुर के थानेदार विकास कुमार सिंह, सिधवलिया थानेदार अशोक कुमार, बैकुंठपुर थानेदार मो जकारिया की टीम अपहर्ताओं की तलाश में जुटी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement