गोपालगंज : सर्राफा व्यवसायियों ने सोमवार को मैनिया चौक पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का पुतला दहन किया. मारवाड़ी मुहल्ले में सर्राफा व्यवसायियों की एक बैठक सुरेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शहर के सर्राफा व्यवसायियों ने वित्त मंत्री का पुतला दहन का निर्णय लिया.
सर्राफा व्यवसायियों ने अशोक कुमार के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के पश्चात उपस्थित सर्राफा व्यवसायियों को संबोधित करते हुए संजीव कुमार पिंकी ने कहा कि अब प्रधानमंत्री को चुप्पी तोड़नी चाहिए. इस मौके पर भूषण प्रसाद, अमित कुमार, आदित्य प्रकाश, राजेश, भारत सोनी, अनिल कुमार, आलोक, नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, सचिन, आनंद आदि उपस्थित थे.