19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्साइज ड्यूटी ने छीनी 38290 कारीगरों की रोटी

गोपालगंज : आभूषणों पर उत्पाद शुल्क लगाये जाने और दो लाख से ज्यादा नकद भुगतान करके जेवरात खरीदने पर पेैन कार्ड अनिवार्य किये जाने के विरोध में पूरे देश के सर्राफा कारोबारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. इस हड़ताल के कारण गत 18 दिनों में 54 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है. इससे टैक्स का नुकसान […]

गोपालगंज : आभूषणों पर उत्पाद शुल्क लगाये जाने और दो लाख से ज्यादा नकद भुगतान करके जेवरात खरीदने पर पेैन कार्ड अनिवार्य किये जाने के विरोध में पूरे देश के सर्राफा कारोबारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. इस हड़ताल के कारण गत 18 दिनों में 54 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है.
इससे टैक्स का नुकसान होने की बात कही जा रही. हड़ताल कब खत्म होगा कारोबारी भी नहीं जानते. प्रभात खबर ने शुक्रवार को सर्राफा कारोबारियों से जब इसे टटोला तो बेबाकी से सभी अपनी बात तर्कों के साथ रखी और आवाज बुलंद की. थोपे जा रहे उत्पाद शुल्क को वापस लेने तक वे अपने आंदोलन से पीछे नहीं हटने का दवा किया. इस मौके पर आभूषण विक्रेता सुरेश प्रसाद, संजीव कुमार पिंकी, विमल कुमार, शशी बी गुप्ता, योगेंद्र प्रसाद, अमित गुप्ता, मनोज कुमार आदि शामिल थे.
कहां से लाये रोटी
जेवर कारोबार से जुड़े 38290 कारीगर मजदूरों के सामने रोटी की संकट उत्पन्न हो गया है.ज्यादातर कारीगर अनपढ़ है. पैदा होने के साथ ही वे परंपरागत धंधा यानी स्वर्ण शिल्पकारी में जुट जाते है.
ज्यादातर कारीगर तो स्कूल का मुंह तक नहीं देख पाते है. ऐसे में वे क्या करे उनका भविष्य संकट में है. कारीगर दिन भर कठिन परिश्रम करके तीन से चार सौ रुपये की कमाई करता है. किसी तरह परिवार चलाता है. एक्ट से परंपरागत कला लुप्त होगी. कारोबार का मूल स्वभाव बदल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें