19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रबी अभियान : अब 18 मार्च को होगा कृषि मेले का समापन

दो दिनों में आठ लाख की बिक्री रबी अभियान के तहत आयोजित कृषि मेले में खरीदार कम आ रहे हैं. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कृषि मेला 18 मार्च को समाप्त होगा. गोपालगंज : रबी अभियान के तहत आयोजित अंतिम कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले के दूसरे दिन भी उदासी छायी रही. दोनों दिनों में […]

दो दिनों में आठ लाख की बिक्री

रबी अभियान के तहत आयोजित कृषि मेले में खरीदार कम आ रहे हैं. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कृषि मेला 18 मार्च को समाप्त होगा.
गोपालगंज : रबी अभियान के तहत आयोजित अंतिम कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले के दूसरे दिन भी उदासी छायी रही. दोनों दिनों में महज आठ लाख अनुदान राशि की बिक्री हो पायी. यंत्र बिक्री के लक्ष्य को पाने के लिए विभाग ने मेले की अवधि दो दिन बढ़ा दी है. इस वर्ष का यह अंतिम कृषि मेला है. गौरतलब है कि यांत्रिकीकरण पर 4.81 करोड़ अनुदान का लक्ष्य कृषि विभाग को दिया गया था. नवंबर, 2015 से अब तक आयोजित नौ मेलाें में विभाग महज 3.25 करोड़ का लक्ष्य पाने में सफल रहा है. कृषि विभाग की सारी उम्मीदें इस बार लगे अंतिम मेला पर है.
दो दिनों में महज 5 मेज सेलर, दो स्ट्रा रिपर, 10 थ्रेसर,75 पंप सेट, 5 ट्रैक्टर,22 स्पेयर डस्टर, 20 सिडविन और 65 किसानों ने सिंचाई पाइप खरीदे. इस मेले के लिए कुल चार सौ परमिट दिये गये थे, जबकि पूर्व के लगभग 11 सौ किसान भी परमिट वाले थे. अंतिम मेले में कुल 40 दुकानदारों ने भाग लिया, जो खरीदारों के आने की बाट जोह रहे हैं. अनुदान और यांत्रिकीकरण का लक्ष्य पाने के लिए संयुक्त कृषि सचिव बैजनाथ रजक ने कृषि मेले की अवधि को दो दिन बढ़ा दी है. अब यह मेला 18 मार्च को खत्म होगा. फिलहाल विभाग के लक्ष्य पाने का सारा उम्मीद दो दिनों की बिक्री पर टिकी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें