इंदिरा आवास के निर्माण में 90 दिनों की मजदूरी होगी भुगतान
Advertisement
मनरेगा की अपूर्ण योजनाओं को जल्द करें पूरा : डीडीसी
इंदिरा आवास के निर्माण में 90 दिनों की मजदूरी होगी भुगतान मानव दिवस सृजन का निर्धारित किया गया लक्ष्य आधार कार्ड से जुड़ेगा मजदूरों का जॉब कार्ड गोपालगंज : मनरेगा की अपूर्ण योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश डीडीसी दयानंद मिश्र ने दिया है. उन्होंने कौशल विकास केंद्र में मनरेगा के कनीय अभियंता एवं […]
मानव दिवस सृजन का निर्धारित किया गया लक्ष्य
आधार कार्ड से जुड़ेगा मजदूरों का जॉब कार्ड
गोपालगंज : मनरेगा की अपूर्ण योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश डीडीसी दयानंद मिश्र ने दिया है. उन्होंने कौशल विकास केंद्र में मनरेगा के कनीय अभियंता एवं पंचायत तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक की. इस दौरान उन्होंने वर्ष 2016-17 के लिए मानव दिवस सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैसे मजदूर जो मनरेगा के कार्यों के प्रति सजग रहते हैं, उनके जॉब कार्ड को आधार से जुड़ा जाये.
उन्हें इंदिरा आवास योजना से घर बनाने पर 90 दिनों की मजदूरी का भुगतान किया जाये. घर में शौचालय का निर्माण कराया जाये. वहीं, मनरेगा के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं का फोटो विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करें. बैठक में सामाजिक बानकी योजना की रिपोर्ट भी मांगी गयी. डीडीसी ने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र की समीक्षा के दौरान कई निर्देश भी दिये. सभी प्रोग्राम पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि 25 लाख तक का लेबर बजट तैयार करें. बैठक में कार्यपालक अभियंता मनरेगा सुरेश कुमार चौधरी, एसडीओ आशुतोष कुमार सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
क्या कहते हैं अधिकारी
मनरेगा योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी. इस दौरान अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूरा किये जाने का निर्देश दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए मनरेगा के अंतर्गत मानव दिवस सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement