गोपालगंज : सांसद महोदय, ओवरब्रिज नहीं बना, तो प्रतिदिन यहां दुर्घटनाओं का सिलसिला चल पड़ेगा और इसकी जिम्मेवारी आपके साथ सरकार के मंत्री भी होंगे. जिला पार्षद ओम प्रकाश सिंह ने सांसद को पत्र लिख कर एनएच-28 स्थित जादोपुर और भठवा मोड़ पर ओवरब्रिज निर्माण कराने की मांग की है. दिये गये पत्र में उन्होंने कहा कि एनएच-28 का जादोपुर चौक और भठवा मोड़ भीड़वाला ट्रैफिक का इलाका है.
फोर लेन निर्माण के तहत इन दोनों जगहों पर ओवरब्रिज का प्रावधान नहीं है. इसके कारण भविष्य में यहां दुर्घटनाओं का तांता लगा रहेगा. यहां से किसानों की बड़ी आबादी होकर गुजरती है तथा सैकड़ों ट्रकों की आवाजाही लगी रहती है. यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो जागो गोपालगंज मंच सरकार के मंत्रियों का विरोध करेगा. उन्होंने सांसद से इस मामले से समाधान की मांग की है.