गोपालगंज : अनौपचारिक अनुसेवकों को नियुक्त करने के लिए हाइकार्ट के आदेश के खिलाफ बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी. सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज होते ही अनुदेशकों में जश्न का माहौल है. उन्होंने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर बधाई दी तथा मिठाइयां बांटीं. सुप्रीम कोर्ट ने इन कर्मियों के समायोजन का आदेश बिहार सरकार को दिया है.
आयोजित बैठक के दौरान इसकी जानकारी मिलते ही अनुदेशक व अनुदेशकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी आदित्य नारायण उपस्थित थे. इस मौके पर जमादार तिवारी, रामेश्वर प्रसाद सिंह, वैद्यनाथ कुशवाहा, तेज प्रताप सिंह, सुरेश सिंह, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, दया देवी, कमलावती देवी, कौशल्या देवी, देवंती देवी, उर्मिला देवी व रेणु देवी आदि मौजूद थे.