नगर पर्षद ने बजट प्रस्ताव की तैयारी की
Advertisement
50 करोड़ रुपये से शहर बनेगा ”मॉडल”
नगर पर्षद ने बजट प्रस्ताव की तैयारी की शहर का होगा सर्वांगीण विकास घर-घर होगा शौचालय, सभी को मिलेगा आवास एक अॉडिटोरियम और तीन पार्कों का होगा निर्माण गोपालगंज : जल्द ही शहर की तसवीर बदलनेवाली है. आपका शहर 50 करोड़ की लागत से मॉडल सीटी बनेगा. नगर पर्षद वर्ष 2016-17 के बजट प्रस्ताव की […]
शहर का होगा सर्वांगीण विकास
घर-घर होगा शौचालय, सभी को मिलेगा आवास
एक अॉडिटोरियम और तीन पार्कों का होगा निर्माण
गोपालगंज : जल्द ही शहर की तसवीर बदलनेवाली है. आपका शहर 50 करोड़ की लागत से मॉडल सीटी बनेगा. नगर पर्षद वर्ष 2016-17 के बजट प्रस्ताव की तैयारी में लग गया है. इस बार 50 करोड़ से अधिक शहर के सर्वांगीण विकास पर खर्च होने का अनुमान है. लक्ष्य है कि घर-घर में शौचालय हो तथा सभी को अपना आवास हो.
मुख्यमंत्री के सात संकल्पों को पूरा करते हुए शहर को आधुनिक रूप दिया जायेगा. झुग्गी-झोंपड़ी तक सड़क का निर्माण होगा. गलियां, सड़कें एलइडी लाइट से रोशन होंगी. छाड़ी नदी का सौंदर्यीकरण करने का भी प्रस्ताव दिया जाना है. तीन पार्क और एक अॉडिटोरियम निर्माण की भी तैयारी है. इस बार पारित होनेवाले बजट में जो कल्पना की गयी है, उसमें मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने के साथ शहर को आधुनिक रूप दिया जाना है. फिलहाल बजट प्रस्ताव पारित करने की तैयारी जोरों पर है.
कहती हैं उपमुख्य पार्षद
बजट पारित करने की तैयारी की जा रही है. इस बार के बजट में शहर का सर्वांगीण विकास के साथ मॉडल सीटी बनाने की कल्पना की गयी है. जल्द ही प्रस्ताव पारित होगा तथा शहर के लिए यह विशेष प्रस्ताव होगा.हरेंद्र चौधरी, उपमुख्य पार्षद, नप गोपालगंज
क्या हैं नये प्रस्ताव
घर में शौचालय एवं सब को आवास
झोंपड़ी तक होगा सड़क का निर्माण
घर में पाइप लाइन द्वारा पेयजल
छाड़ी नदी की सफाई कर दोनों किनारों पर बनेंगे पार्क
सड़कों के बीच बनेगा डिवाइडर एवं लगेंगे फूल तथा लाइट
एक अॉडिटोरियम तथा तीन पार्कों का होगा निर्माण
बनाये जायेंगे तीन जलश्रोत एवं बिछेगी पाइपलाइन
बड़ी गाड़ियों के लिए बनेगा बाइपास
प्रतिमा स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण
एक नजर में बजट का अनुमान
आवास 10 करोड़
सड़क – नाला 15 करोड़
शौचालय 3 करोड़
पेयजल 5 करोड़
लाइट 2.5 करोड़
पार्क एवं आॅडिटोरियम 8 करोड़
अन्य विकास 7 करोड़
कुल अनुमानित बजट 50.5 करोड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement