गोपालगंज : बैकुंठपुर प्रखंड के कतालपुर स्थित मिडिल स्कूल मकतब में गिट्टी, बालू और चावल बेचने से आक्रोशित ग्रामीण गुरुजी से भिड़ गये. ग्रामीणों के तेवर देख शिक्षकों को जान बचा कर भागना पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार को शिक्षक वसी अख्तर काफी लेट से पहुंचे. यह पूछने के लिए गांव के लोग जब विद्यालय पहुंचे, तो वहां गिट्टी, बालू और चावल बेचा जा रहा था. खरीदार उसे लेकर जा रहे थे. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया,
तो शिक्षक भी अड़ गये जिससे झड़प की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय निर्माण की गिट्टी, बालू और चावल बेचा जा रहा है. छात्रवृत्ति और पोशाक की राशि से भी छात्र वंचित हैं. शिक्षक ग्रामीणों को फर्जी केस कर फंसाने की धमकी देते हैं. उधर, इस संबंध में जब हेडमास्टर मनोज प्रसाद से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा भवन नहीं बनाया गया है, बल्कि एक शौचालय बनाया गया है.
शौचालय का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उसमें से बचे हुए गिट्टी और बालू को बेचा गया है. चावल एवं पोशाक और छात्रवृत्ति में धांधली का आरोप गलत है. वहीं, बीइओ रवींद्र नाथ ने बताया कि ग्रामीणों की मानसिकता हो गयी है कि स्कूल में पहुंच कर पढ़ाई नहीं, बल्कि चावल और स्कूल निर्माण का लेखा-जोखा लेते हैं. वैसे मैं बाहर था.
मुझसे कुछ लोगों ने शिकायत की है. इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.