28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढोंढवलिया पंचायत पर रहा है फुलवरिया का कब्जा

कुचायकोट : यूपी की सीमा पर स्थित प्रखंड के ढोंढवलिया पंचायत के मुखिया पद पर आजादी के बाद से अब तक फुलवरिया का रहा है. पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के पहले से ही चुनाव की संतरंगी बिसात बिछाने में दिग्गज जुट गये हैं. इस बार सामान्य महिला से बदले परिदृश्य के बाद सीट के […]

कुचायकोट : यूपी की सीमा पर स्थित प्रखंड के ढोंढवलिया पंचायत के मुखिया पद पर आजादी के बाद से अब तक फुलवरिया का रहा है. पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के पहले से ही चुनाव की संतरंगी बिसात बिछाने में दिग्गज जुट गये हैं.
इस बार सामान्य महिला से बदले परिदृश्य के बाद सीट के सामान्य हो जाने से यहां चुनावी संघर्ष काफी बढ़ गया है. वैसे पंचायत की इतिहास पर नजर डालें, तो आजादी के बाद 1953 से 2006 तक पंचायत का नाम फुलवरिया था. इसके बाद पंचायत का नाम ढोंढवलिया बन गया. इस पंचायत में मुखिया पद पर फुलवरिया का ही कब्जा रहा है. पंचायत में फुलवरिया, बंगरा, ढोंढवलिया, मैरवा, मैरवा कर्ण, खरगौली, भोभिचक, बिशुनपुरा, फुलवरिया पांडेय टोला, तिवारी टोला, बथना आदि गांवों के 6590 मतदाता हैं. मुखिया के पद पर पंचायत में विकास पर बहस छिड़ गयी है.
पांच वर्षों के विकास की तुलना की जा रही है. इस पंचायत में वर्तमान में मुखिया स्व दुर्गा पांडेय की बहू बिमला देवी हैं, जो अपना कार्यकाल निर्विवाद पांच साल पूरा कर रही हैं. अपने कार्य की बदौलत इनको भरोसा है कि इनके ज्येष्ठ यानी रवींद्र पांडेय चुनाव में उतरेंगे और उनकी जीत पक्की होगी. उधर, फुलवरिया के ही रहनेवाले पूर्व मुखिया धर्मनाथ खां भी पिछले पांच वर्षों से चुनाव की तैयारी में जुटे हैं.
धर्मनाथ खां को भरोसा है कि वर्ष 2001 से 2011 तक के उनके तथा उनकी पत्नी मधु देवी के कार्य को पंचायत के लोगों ने देखा है. वहीं, दूसरी तरफ मैरवा के रहनेवाले बसों के मालिक रणजीत सिंह ने भी चुनाव लड़ने की तैयारी की है. इसके अलावा आठ अन्य लोगों ने भी चुनाव लड़ने का दावा ठोका है.
मुखिया के कार्यकाल
वर्ष मुखिया
1953-71 महातम पांडेय
1971-78 विश्वनाथ कुंवर
1978-96 महातम पांडेय
1996-2001 जनक राज पांडेय- प्रभारी
2001-2006 धर्मनाथ खां
2006-2011 मधु देवी
2011-2016 बिमला देवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें