गोपालगंज : बेतिया स्थित पारस पकड़ी स्टेट बैंक से 58 लाख की राशि लूटने के बाद गोपालगंज में अपराधियों ने पैसे का बंटवारा किया था. इस घटना काे अंजाम देनेवाले गिरफ्तार शिक्षक ने राशि का बंटवारा करने के लिए तीन दिनों की छुट्टी भी ली थी. गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को अवकाश में रहने के बाद शिक्षक सोमवार से बिना सूचना स्कूल से गायब मिला. गिरफ्तार संजय यादव सदर प्रखंड के रामपुर टेंगराही उत्क्रमित मिडिल स्कूल में शिक्षक थे.
बैंक लूटकांड में संलिप्तता उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग उस पर विभागीय कार्रवाई करने में जुट गया है. शिक्षा विभाग ने शिक्षक की पूरी कुंडली तैयार करने में जुटा है. बेतिया पुलिस की छापेमारी में कुचायकोट थाने के हेम बरदाहा से गिरफ्तार शिक्षक के घर से एक लाख रुपये और सोना बरामद किया गया है. वारदात में कुल आठ अपराधी शामिल थे. शिक्षक समेत दो लोगों को अबतक बेतिया पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. छह अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
बेतिया पुलिस की कार्रवाई ने गोपालगंज पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिये हैं. बेतिया की पुलिस ने बैंक लूटने के बाद पैसों की हिस्सेदारी भी गोपालगंज में अपराधियों द्वारा किये जाने का खुलासा किया गया है. स्कूल में शिक्षक रहते हुए संजय यादव ने बेतिया में पहुंच कर बड़ी घटना को अंजाम दिया. बेतिया पुलिस के मुताबिक बैंक लूटने के बाद अपराधियों को गोपालगंज में शिक्षक ने शरण दे रखी थी. बेतिया पुलिस ने बताया कि पारस पकड़ी स्टेट बैंक का शटर गैस कटर से काट कर 50 लाख के आभूषण और आठ लाख रुपये कैश लूट लिया गया था.
वारदात के बाद पुलिस टीम ने सीसी टीवी को खंगाला. कैमरे में आये फुटेज के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. बैंक लूटकांड में शामिल विवेक नामक युवक की गिरफ्तारी के लिए बेतिया पुलिस पहले भी गोपालगंज में छापेमारी कर चुकी है.