फिर एक की मौत
Advertisement
ठंड . शाम से चलने लगी बर्फीली हवा
फिर एक की मौत गोपालगंज : शनिवार को पांच दिन बाद पछिया हवाओं के साथ बादलों के छंटते ही थोड़ी राहत राहत मिली है. दोपहर में लोगों ने गुनगुनी धूम का आनंद लिया. सुबह से आसमान पर हल्के बादलों की आवाजाही दोपहर तक बनी रही. इस दौरान छनछन कर आती धूप में तल्खी नहीं थी. […]
गोपालगंज : शनिवार को पांच दिन बाद पछिया हवाओं के साथ बादलों के छंटते ही थोड़ी राहत राहत मिली है. दोपहर में लोगों ने गुनगुनी धूम का आनंद लिया. सुबह से आसमान पर हल्के बादलों की आवाजाही दोपहर तक बनी रही. इस दौरान छनछन कर आती धूप में तल्खी नहीं थी. दोपहर बाद हल्के बादल भी छंट गये और धूप के आने का रास्ता साफ हो गया.
स्कूलों में अवकाश के कारण लोग बच्चों के साथ धूप सेंकने छतों पर जा पहुंचे. शाम होते ही फिर हवा नस्तर चुभोने लगी. इधर, विशंभरपुर थाना क्षेत्र के धूप सागर गांव की रहनेवाली 45 वर्षीया राजपातो देवी की शनिवार की सुबह ठंड लगने से मौत हो गयी. इसके पूर्व तीन की जान जा चुकी है. बादलों के छंटने के बाद चलती पछिया हवा जब शरीर से टकराती, तो सिहरन दे जाती. आसमान साफ होने के बाद गलन कुछ अधिक ही प्रतीत हुआ.
तापमान व आर्द्रता
24 घंटे में तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया. अधिकतम तापमान 15.8 तथा न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता 96 फीसदी दर्ज की गयी. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय की मानें, तो मौसम सामान्य है. अभी कुछ दिनों तक धूप खिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ के किसी अन्य झटके के बाद यहां के मौसम में तब्दीली होगी. विक्षोभ के पीछे चलनेवाली ठंडी हवा का असर भी कुछ दिन तक रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement