गोपालगंज : अब आॅनलाइन दवा बेचनेवालों की खैर नहीं है. ऐसी दवाओं के रखरखाव, गुणवत्ता पर सवाल, नशीली दवाओं के बढ़ते कारोबार को देखते हुए अब सरकार सख्त हो गयी है. भारत सरकार के ड्रग कंट्रोलर के निर्देश पर ऐसी कंपनियों व विक्रेताओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ड्रग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई आॅनलाइन दवाओं का व्यवसाय करते पाया गया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
भारत सरकार के ड्रग कंट्रोलर की तरफ से इस संबंध में दिये निर्देश में आॅनलाइन दवा व्यवसाय के बारे में विभिन्न स्तरों पर बड़ी तादाद में मिल रही है. शिकायतों का जिक्र किया गया है. कहा गया है कि दवा का ऑनलाइन व्यापार या इ-फार्मेसी न केवल ड्रग एंड काॅस्मेटिक एक्ट के खिलाफ है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य पर इसके गंभीर दुष्परिणाम देखे जा रहे हैं. जिले के सभी ड्रग इंस्पेक्टरों को भी तत्काल निर्देश देने को कहा गया है. ऐसे मामलों में कार्रवाई करने के साथ ही एक्शन टेकेन रिपोर्ट भी भेजने के आदेश दिये गये हैं.