केजरीवाल पर स्याही फेंकनेवाली महिला को एक दिन की पुलिस हिरासत में नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने की आरोपि महिला को दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुनील कुमार ने भावना अरोडा को मंगलवार तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने इससे पहले कहा था कि घटना के पीछे की सचाई का पता लगाने के लिए उससे हिरासत में पूछताछ जरूरी है.भावना ने रविवार को केजरीवाल पर उस वक्त स्याही फेंकी थी, जब वह सम-विषम योजना को सफल बताते हुए छत्रशाल स्टेडियम में धन्यवाद ज्ञापन रैली को संबोधित कर रहे थे. पुलिस ने बंद कमरे में चली कार्यवाही में अदालत को बताया कि 26 वर्षीय भावना की हिरासत यह पता लगाने के लिए जरुरी है कि क्या इस मामले में उसके साथ अन्य कोई शामिल है जिसने उसके साथ साजिश रची हो. अदालत के सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कहा कि इस कृत्य का असली मकसद अभी पता लगाना होगा और यह भी पता करना जरुरी है कि क्या महिला अन्य कुछ मामलों में भी शामिल रही है. हालांकि भावना की ओर से पक्ष रख रहे वकील ने पुलिस हिरासत की अर्जी का विरोध किया और आरोपी के लिए जमानत की मांग की. वकील ने दावा किया कि भावना का अपराध गंभीर नहीं है और महिला होने के नाते उसे छोड दिया जाना चाहिए. । इस घटना पर आप सरकार की ओर से नाराजगी भरी प्रतिक्रिया आई और इसे भाजपा की साजिश बताया गया. दिल्ली में सत्तारुढ आम आदमी पार्टी से अलग होकर बनी आम आदमी सेना की पंजाब इकाई का सदस्य होने का दावा करने वाली महिला से बाद में पुलिस ने मॉडल टाउन थाने में पूछताछ की. महिला ने दावा किया कि उसके पास एक सीडी की शक्ल में इस बात के सबूत हैं कि ‘इन लोगों ने सीएनजी घोटाला’ किया. भाषा वैभव सुजाता अन्रप दि50 01181744 दि नननन
BREAKING NEWS
केजरीवाल पर स्याही फेंकनेवाली महिला को एक दिन की पुलिस हिरासत में
केजरीवाल पर स्याही फेंकनेवाली महिला को एक दिन की पुलिस हिरासत में नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने की आरोपि महिला को दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुनील कुमार ने भावना अरोडा को मंगलवार तक की पुलिस हिरासत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement