41 केंद्रों का आवंटन नहीं, 110 को नहीं मिला भुगतान आंगनबाड़ी केंद्रों पर कैसे बंटेगा टीएचआरबरौली (ग्रामीण). इस शुक्रवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेकहोम राशन का वितरण होना है. लेकिन, यहां 151 केंद्रों पर टीएचआर का वितरण सवाल बन गया है. राशि पर यदि ध्यान दिया जाये, तो बरौली में मात्र 219 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए आवंटन प्राप्त है जिसे बैंक में भेज दिया गया है. 41 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए आवंटन नही है. ऐसे में इन केंद्रों पर आंगनबाड़ी सेविका टीएचआर का वितरण कहां से करेंगी, वहीं बरौली सेंट्रल बैंक की शाखा से 110 केंद्रों का भुगतान होता है. गुरुवार को बैंक द्वारा किसी भी सेविका को टीएचआर की राशि का भुगतान नहीं किया गया. ऐसे में इन 110 केंद्रों पर भी टीएचआर वितरण सवाल बना हुआ है. इस मामले को लेकर सेविकाओं में असंतोष है. को-ऑपरेटिव बैंक ने दियारे में खोला पैक्स केंद्रबरौली (ग्रामीण). दि- गोपालगंज सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक किसानों को सुविधा प्रदान करते हुए प्रखंड की रामपुर पैक्स में संग्राहक केंद्र खोला. इस अवसर पर को-आॅपरेटिव बैंक के अध्यक्ष महेश राय ने कहा कि अब इस क्षेत्र के किसान लेन-देन सीधे संग्राहक केंद्र से करेंगे. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने पुराने केसीसी लोन को जमा कर पुन: 50 हजार तक का लोन ले सकते हैं. इस अवसर पर वित्तीय सलाहकार क्यामुद्दीन ने बैंक की कार्यप्रणाली और किसानों को मिलनेवाले लाभ को बताया. मौके पर महेश राय द्वारा राइस मिल तथा गैसोफायर का उद्घाटन किया गया.
41 केंद्रों का आवंटन नहीं, 110 को नहीं मिला भुगतान
41 केंद्रों का आवंटन नहीं, 110 को नहीं मिला भुगतान आंगनबाड़ी केंद्रों पर कैसे बंटेगा टीएचआरबरौली (ग्रामीण). इस शुक्रवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेकहोम राशन का वितरण होना है. लेकिन, यहां 151 केंद्रों पर टीएचआर का वितरण सवाल बन गया है. राशि पर यदि ध्यान दिया जाये, तो बरौली में मात्र 219 आंगनबाड़ी केंद्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement