कृषि पेज-नौकरी छोड़ खेती से सपने को किया साकार बेटे को बनाया इंजीनियरलाख परेशानी के बाद भी विचलित नहीं हुआ उमेशखेती से तीन लाख रुपये का सालाना बेचता है सब्जी फोटो नं-1, गोभी के खेत में काम करते किसान उमेश ज्योति, बैकुंठपुरहौसला अगर बुलंद हो तो मंजिल पायी जा सकती है. इरादा नेक और कुछ कर गुजरने की तमन्ना है, तो हर मुश्किल काम आसान है. दिघवा गांव निवासी उमेश प्रसाद वर्मा आज अपने इलाके में मिसाल हैं. उन्होंने नौकरी छोड़ कर खेती को अपना कैरियर बनाया. कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. आज सपने को साकार कर लोगों के लिए प्रेरणा के श्रोत बने हैं. पितांबर प्रसाद के पुत्र उमेश प्रसाद ने वर्ष 1984 में मैट्रिक कर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की. इसके बाद गुजरात के आइपीसीएल में मैकेनिकल सुपरवाइजर का काम करने लगे. इसी बीच कम आमदनी को देख कर उन्होंने नौकरी छोड़ दी. उन्होंने घर आने के बाद खेती को कैरियर बनाया और आगे बढ़ा तो फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा. प्रतिवर्ष चार लाख की बचत पिता के साथ मात्र तीन बिगहा जमीन में आधुनिक तरीकों से सब्जी की खेती शुरू की. आज हालात यह है कि सीजन की सभी सब्जियों की खेती करते हैं. तीन बिगहा में आलू, मटर, गोभी, टमाटर, चुकंदर, शलजम, लौकी, नेनुआ, पत्ता गोभी, हरी मिर्च, शिमला मिर्च की खेती कर चार से पांच लाख की बचत प्रतिवर्ष करते हैं. खेत पर ही कारोबारी इनकी फसल का नकद भुगतान कर देते हैं. खाने के लिए बटाई पर जमीन लेकर अन्न की भी पैदावार करते हैं.बेटे को बनाया इंजीनियर उमेश ने अपने सपने साकार करने के लिए इकलौते बेटे को मैकेनिकल इंजीनियर बना दिया है. पुत्र विशाल कुमार ने छपरा जगदम कॉलेज से इंटरमीडिएट 72 अंकों के साथ पास कर पटना में कंपीटीशन की तैयारी की व वर्ष 2012 में इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा पास कर बेंगलुरु में सीओएमइडीके में प्रवेश ले कोर्स पूरी कर अब वाइप्रो टेक्नाेलॉजी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.
कृषि पेज-नौकरी छोड़ खेती से सपने को किया साकार
कृषि पेज-नौकरी छोड़ खेती से सपने को किया साकार बेटे को बनाया इंजीनियरलाख परेशानी के बाद भी विचलित नहीं हुआ उमेशखेती से तीन लाख रुपये का सालाना बेचता है सब्जी फोटो नं-1, गोभी के खेत में काम करते किसान उमेश ज्योति, बैकुंठपुरहौसला अगर बुलंद हो तो मंजिल पायी जा सकती है. इरादा नेक और कुछ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement