थावे में मां को चढ़ा आस्था की खिचड़ी मकर संक्रांति के मौके पर महाभोग की प्रसाद के लिए उमड़ी भीड़ महाभोग चढ़ाने नहीं पहुंचे डीएम, एडीएम ने चढ़ायी मां को भोग मंदिर के पूर्व समिति तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया था तैयारी यूपी से नेपाल तक के पहुंचे भक्तों ने की पूजा – अर्चना फोटो न.11 महाप्रसाद वितरण करते एडीएम हेमंतनाथ देव संवाददाता, थावे बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में परंपरा के अनुरूप मकर संक्रांति के मौके पर मां सिंहासनी को आस्था की खिचड़ी चढ़ायी गयी. महाभोग की प्रसाद के लिए यूपी, नेपाल तथा बिहार के विभिन्न जिलों से भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. महाभोग परंपरा के अनुरूप वैदिक मंत्रों के साथ मां को चढ़ाया गया. अबतक जिला प्रशासन की तरफ से खुद डीएम महाभोग चढ़ाने के लिए जाते रहे हैं. इस बार अपर समाहर्ता हेमंतनाथ देव पहुंच कर महाभोग की प्रसाद चढ़वायी तथा भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. खिचड़ी महाभोग प्रसाद चढ़ाने के लिए विंध्याचक के साधक डब्लू बाबा पहले से ही यहां आ चुके थे. अपने देख रेख में उन्होंने महाभोग की प्रसाद तैयार करायी तथा वितरण किया गया. महाभोग की प्रसाद मंदिर के पूर्व समिति के कोषाध्यक्ष प्रेम केडिया, चंद्र शेखर जायसवाल, अशोक कुमार तथा दूसरे तरफ प्रमुख वासूरी वादक महर्षि अनिल शास्त्री के देख रेख में युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप देव, पिंटू पांडेय आदि की तरफ से तैयारी की गयी थी. इस मौके पर एक – एक भक्तों को प्रसाद दिया गया. मंदिर के मुख्य पुजारी संजय पांडेय ने बताया कि खिचड़ी महाभोग की प्रसाद ग्रहण करनेवाले पूरे वर्ष मां की कृपा से निरोग रहते हैं तथा असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है. इस मान्यता के कारण यहां भक्तों की आपार श्रद्धा खिचड़ी महाभोग के प्रति रहा है. महाभोग के प्रसाद के लिए खास कर भक्तों की काफी कतार देखी गयी.
थावे में मां को चढ़ा आस्था की खिचड़ी
थावे में मां को चढ़ा आस्था की खिचड़ी मकर संक्रांति के मौके पर महाभोग की प्रसाद के लिए उमड़ी भीड़ महाभोग चढ़ाने नहीं पहुंचे डीएम, एडीएम ने चढ़ायी मां को भोग मंदिर के पूर्व समिति तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया था तैयारी यूपी से नेपाल तक के पहुंचे भक्तों ने की पूजा – अर्चना फोटो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement