डीएम ने बीडीओ व रोकड़पाल से किया जवाब तलब दो दिनों का दिया अल्टीमेटम डीडीसी की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई मामला कैश बुक अद्यतन नहीं करने का संवाददाता, गोपालगंजडीएम ने बैकुंठपुर की बीडीओ निभा कुमारी व रोकड़पाल योगेंद्र तिवारी से जवाब तलब किया है. उन्होंने यह भी पूछा है कि गत 29 अगस्त, 2015 को निरीक्षण के क्रम में कैश बुक अद्यतन करने का आदेश दिया गया था. फिर भी किस परिस्थिति में पांच माह बीत जाने के बाद भी अद्यतन नहीं किया गया है. उपविकास आयुक्त जीउत सिंह के द्वारा बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण गत 12 जनवरी, 2016 को किया गया था, जिसमें प्रखंड कार्यालय की कैश बुक अद्यतन नहीं पाया गया था. जांच के दौरान यह तथ्य खुल कर सामने आया कि जहां जेनरल कैश बुक 31 मार्च, 2015 तक अद्यतन है, जबकि विशेष कैश बुक 31 अगस्त, 2015 तक ही अद्यतन पाया गया. उपविकास आयुक्त ने अपनी जांच रिपोर्ट को कार्रवाई के लिए डीएम को सौंप दिया है. डीडीसी के द्वारा सौंपी गयी जांच रिपोर्ट में व्यापक गड़बड़ी को देखते हुए डीएम ने बैकुंठपुर के बीडीओ और रोकड़पाल से जवाब तलब करते हुए दो दिनों का अल्टीमेंटम दिया है. उन्हाेंने कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में कार्रवाई की जायेगी. रिकाॅर्ड दुरुस्त करने का दिया गया निर्देश बैकुंठपुर प्रखंड की खैरा आजम पंचायत का सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयन किया गया है, जहां पर संचालित योजनाओं की समीक्षा करने डीएम राहुल कुमार बुधवार को पहुंचे थे. उन्होंने पंचायत के रिकाॅर्ड को दुरुस्त नहीं देख नाराजगी जतायी. उन्हाेंने पंचायत सचिव को सख्त हिदायत दी, वहीं स्थानीय बीडीओ के कार्यकलाप पर असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि पूर्व में ही बीडीओ को निर्देश दिया गया था कि सभी संचिकाओं को दुरुस्त कर लिया जाये, लेकिन नहीं किया गया. ऐसे में डीएम ने पंचायत सचिव एवं बीडीओ को सख्त हिदायत देते हुए 15 दिनों में रिकाॅर्ड दुरुस्त किये जाने का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
डीएम ने बीडीओ व रोकड़पाल से किया जवाब तलब
डीएम ने बीडीओ व रोकड़पाल से किया जवाब तलब दो दिनों का दिया अल्टीमेटम डीडीसी की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई मामला कैश बुक अद्यतन नहीं करने का संवाददाता, गोपालगंजडीएम ने बैकुंठपुर की बीडीओ निभा कुमारी व रोकड़पाल योगेंद्र तिवारी से जवाब तलब किया है. उन्होंने यह भी पूछा है कि गत 29 अगस्त, 2015 को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement