28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को मजबूत और कार्यकर्ताओं को स्वावलंबी बनाना था ठाकुर प्रसाद का सपना: नंदकिशोर यादव

बिहार को मजबूत और कार्यकर्ताओं को स्वावलंबी बनाना था ठाकुर प्रसाद का सपना: नंदकिशोर यादव ठाकुर बाबू ने भारत-पाक युद्ध में लाल बहादुर शास्त्री और डाॅ हेडगेवार के बीच मध्यस्था कराने में बड़ी भूमिका निभाई थी : सीपी ठाकुर बिहार में जनसंघ और भाजपा की मजबूत नींव रखी थी ठाकुर प्रसाद ने : गंगा प्रसाद […]

बिहार को मजबूत और कार्यकर्ताओं को स्वावलंबी बनाना था ठाकुर प्रसाद का सपना: नंदकिशोर यादव ठाकुर बाबू ने भारत-पाक युद्ध में लाल बहादुर शास्त्री और डाॅ हेडगेवार के बीच मध्यस्था कराने में बड़ी भूमिका निभाई थी : सीपी ठाकुर बिहार में जनसंघ और भाजपा की मजबूत नींव रखी थी ठाकुर प्रसाद ने : गंगा प्रसाद 96वीं जयंती समारोह में ठाकुर प्रसाद को किया गया याद संवाददाता, पटना ठाकुर प्रसाद बिहार को मजबूत और पार्टी कार्यकर्ताओं को स्वावलंबी बनाना चाहते थे. बिहार जनसंघ के प्रदेश अध्यक्ष और उद्योग मंत्री रहते इस मोरचे पर उन्होंने काफी प्रयास किया था, लेकिन उनके निधन के बाद यह अभियान ठप्प सा पड़ गया है. उनके इस सपने को जमीन पर साकार कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि दे सकेंगे. उक्त बातें गुरुवार को पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव ने कहीं. वे पटना में ठाकुर प्रसाद की 96वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को ठाकुर बाबू के बताये रास्ते पर चल कर बिहार को मजबूत और स्वावलंबी बनाने का संकल्प लेना होगा. पूर्व विधान पार्षद गंगा प्रसाद ने कहा कि ठाकुर बाबू से उनका निजी संबंध था. उन्होंने बिहार में जनसंघ और भाजपा की मजबूत नींव रखी थी. तब जनसंघ के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस सरकार बराबर प्रताड़ित करती थी. तब न्यायालय में ठाकुर बाबू कार्यकर्ताओं की मदद के लिए बहस करते थे. ठाकुर प्रसाद स्मृति समिति के अध्यक्ष रामजी सिंह ने कहा कि पटना के फतुहा में इंडस्ट्रीयल एरिया बनाने का ठाकुर बाबू ने सपना देखा था. अफसोस इस बात का है कि आज-तक किसी सरकार ने उनके सपनों को पूरा करने का काम नहीं किया. अपने उद्घाटन भाषण में सांसद डाॅ सीपी ठाकुर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान युद्ध में लाल बहादुर शास्त्री और डाॅ हेडगेवार के बीच मध्यस्था कराने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी. यही नहीं, बिहार में कर्पूरी ठाकुर के मंत्रिमंडल में जनसंघ को शामिल कराने में भी उनका बड़ा रोल था. जयंती समारोह मेें विधायक अरुण सिन्हा, संजीव चौरसिया, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ भगत, नीलम सहनी, नागेंद्र कुमार, अमरनाथ श्रीवास्तव, अशोक मेहता, अजीत कुमार लाली, सरदार चरण सिंह, उषा अरुण और गोविंद वंसल आदि ने भी ठाकुर बाबू की जीवनशैली अौर कर्तव्य परायणता से कार्यकर्ताओं को सीख लेने की अपील की. इस मौके पर ठाकुर बाबू का पत्नी विमला देवी को भी सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें