बर्थ की स्थिति बतायेगी पीएनआर का रंग पहल: सभी प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफॉर्मों पर प्रिंट आरक्षण चार्ट के बजाय बड़ा स्क्रीन लगेगाजून तक काम करने लगेगा आधुनिक सिस्टमसंवाददाता, गोपालगंजअब वेटिंग टिकट वाले यात्री ट्रेन में सफर नहीं कर पायेंगे. प्लेटफाॅर्म पर लगे स्क्रीन पर वेटिंग टिकट वाले यात्रियों का पीएनआर लाल रंग का नजर आयेगा. इस सिस्टम से बर्थ की स्थिति जानने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. जून तक इसे शुरू कर दिया जायेगा. रेलवे एक तरफ आय बढ़ाने के लिए अघोषित रूप से यात्रियों की जेब पर भार बढ़ा रही है, दूसरी तरफ यात्रियों को सुविधानजक यात्रा कराने के लिए आधुनिक सिस्टम लगाने का प्रयास भी कर रही है. वर्तमान में वेटिंग होने पर इ-टिकट स्वत: निरस्त हो जाता है. लेकिन, बुकिंग काउंटर से खरीदे गये टिकट लेकर यात्री स्लीपर कोच में सफर कर लेते हैं. ऐसा करनेवाले यात्रियों को टिकट की स्थिति की जानकारी देने के लिए प्लेटफार्मों पर प्रिंट किया हुआ आरक्षण चार्ट लगाया जाता है. ऐसे में यात्रियों को टिकट की स्थिति जानने के लिए एक-एक पेज देखना पड़ता है. कई बार कुछ यात्री चार्ट को फाड़ देते हैं, जिससे यात्रियों को बर्थ की स्थिति पता नहीं चल पाता. टिकट की स्थिति की जानकारी के लिए टीटीइ के पास चक्कर लगाना पड़ता है. अब रेल प्रशासन सभी प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफॉर्मों पर प्रिंट आरक्षण चार्ट के बजाय बड़ा स्क्रीन लगायेगा. स्क्रीन पर कन्फर्म टिकट का पीएनआर हरे रंग और आरएसी टिकट का पीला नजर आयेगा. दोनों प्रकार के टिकट वाले यात्री ट्रेन में सवार हो सकते हैं. पीआरओ संजय यादव की मानें, तो इसके अलावा वेटिंग टिकट वाले यात्रियों का पीएनआर लाल रंग का हो जायेगा.
BREAKING NEWS
बर्थ की स्थिति बतायेगी पीएनआर का रंग
बर्थ की स्थिति बतायेगी पीएनआर का रंग पहल: सभी प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफॉर्मों पर प्रिंट आरक्षण चार्ट के बजाय बड़ा स्क्रीन लगेगाजून तक काम करने लगेगा आधुनिक सिस्टमसंवाददाता, गोपालगंजअब वेटिंग टिकट वाले यात्री ट्रेन में सफर नहीं कर पायेंगे. प्लेटफाॅर्म पर लगे स्क्रीन पर वेटिंग टिकट वाले यात्रियों का पीएनआर लाल रंग का नजर आयेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement