28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो हजार छात्र फॉर्म भरने से वंचित

दो हजार छात्र फॉर्म भरने से वंचित इंटरमीडिएट के परीक्षा फॉर्म विलंब शुल्क के साथ भरने की तिथि समाप्त विद्यालयों को ओएमआर फॉर्म जिला शिक्षा विभाग में करना होगा जमा परीक्षा समिति के पास दो दिन में भेजी जायेगी भरे गये फॉर्म की रिपोर्ट फोटो न. 2 फॉर्म भरतीं छात्राएं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की […]

दो हजार छात्र फॉर्म भरने से वंचित इंटरमीडिएट के परीक्षा फॉर्म विलंब शुल्क के साथ भरने की तिथि समाप्त विद्यालयों को ओएमआर फॉर्म जिला शिक्षा विभाग में करना होगा जमा परीक्षा समिति के पास दो दिन में भेजी जायेगी भरे गये फॉर्म की रिपोर्ट फोटो न. 2 फॉर्म भरतीं छात्राएं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी किये गये इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा का फॉर्म भरने की तिथि गुरुवार को समाप्त हो गयी. अंतिम दिन कॉलेज और प्लस-टू स्कूलों में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पहुंचे थे. जिले के दो हजार ऐसे छात्र-छात्राएं हैं, जिन्होंने फॉर्म नहीं भरे हैं. स्कूलों को छात्रों के भरे गये ओएमआर फॉर्म शिक्षा विभाग में जमा करने का निर्देश दिया गया है. संवाददाता, गोपालगंज इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में इस बार दो हजार छात्र फॉर्म भरने से वंचित हो गये. परीक्षा समिति ने गुरुवार के बाद से फॉर्म भरने पर रोक लगा दी है. शुक्रवार को सभी स्कूलों को परीक्षा से संबंधित रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करनी है. परीक्षा समिति ने शिक्षा विभाग से दो दिनों के अंदर भरे गये ओएमआर फॉर्म मांगे हैं. फॉर्म के आधार पर छात्र-छात्राओं काे प्रवेशपत्र मिलेगा. जिन छात्रों ने फॉर्म नहीं भरे हैं, उन्हें परीक्षा से वंचित रहना पड़ सकता है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने सभी प्लस-टू स्कूल और कॉलेजों को परीक्षा से संबंधित निर्देश जारी कर दिये हैं. डीइओ ने कहा कि विलंब शुल्क के साथ भरे गये फॉर्म को 24 घंटे के अंदर विभाग के पास जमा करना होगा. अंतिम दिन शहर के महेंद्र महिला और कमला राय महाविद्यालय कॉलेज के अलावा एसएस बालिका, अब्दुल गफूर प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय में फॉर्म भरने को लेकर भीड़ रही. एक सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरे गये. इंटर का विशेष क्लास बंद शिक्षा विभाग के निर्देश पर स्कूलों में चलाये जा रहे विशेष क्लास गुरुवार से बंद हो गया. इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरने के साथ ही प्लस-टू स्कूल से विदाई ली. गुरुवार को कई स्कूलों में छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया. शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा से संबंधित कई जानकारियां छात्रों दीं, साथ ही बेहतर परिणाम लाने की कमाना की. अब सेल्फ स्टडी से तैयारी बोर्ड परीक्षा नजदीक आते ही छात्रों ने सेल्फ स्टडी के जरिये परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. शहर में शैक्षणिक संस्थान परीक्षा को लेकर छात्रों को दो शिफ्टों में पढ़ा रहे हैं. बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम आये, इसके लिए सुबह-छात्रों को परीक्षा की तैयारी करायी जा रही है. बेहतर परिणाम लाने के लिए सरकारी शिक्षक भी सेल्फ स्टडी के जरिये घर पर तैयारी करा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें