पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ी सरगरमी भोरे. पंचायत चुनाव की घोषणा और प्रशासनिक महकमे द्वारा की जा रही तैयारी का असर पंचायतों में भी देखने को मिल रहा है. इस बार का पंचायत चुनाव बदली हुई आरक्षण नीति के तहत होना है. इसको लेकर पंचायत की राजनीतिक फिजां भी बदली-बदली दिख रही हैं. जहां कुछ प्रतिनिधि अपनी सीट बचाने की जुगत में लगे हैं, तो कुछ अपने मातहतों की बदौलत सत्ता में बने रहना चाहते हैं. प्रखंड कार्यालयों में संभावित प्रत्याशियों की चहलकदमी भी देखने को मिल रही है. जो प्रतिनिधि चुनाव के बाद कभी किसी गांव में नहीं गये, वे नजर आने लगे हैं. जिस सीट के महिला के लिए आरक्षित होेने की संभावना है, वहां प्रतिनिधि घूंघट में रहनेवाली महिला को भी लोगों से आशीर्वाद दिला रहे हैं. बता दें कि भोरे प्रखंड में कुल 17 पंचायत हैं. कौन सीट पर कौन-सा आरक्षण मिल रहा है, यह सामने आना अभी बाकी है, लेकिन इसकी जानकारी लगभग सभी को चुकी है.
पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ी सरगरमी
पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ी सरगरमी भोरे. पंचायत चुनाव की घोषणा और प्रशासनिक महकमे द्वारा की जा रही तैयारी का असर पंचायतों में भी देखने को मिल रहा है. इस बार का पंचायत चुनाव बदली हुई आरक्षण नीति के तहत होना है. इसको लेकर पंचायत की राजनीतिक फिजां भी बदली-बदली दिख रही हैं. जहां कुछ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement