27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेघरों का पूरा होगा आवास का सपना

बेघरों का पूरा होगा आवास का सपनासंकल्प . बरौली नगर पंचायत सड़क और नाले पर खर्च करेगी पांच करोड़नगर में 940 गरीबों का बनेगा आवाससड़कें और गलियां एलइडी लाइट से होंगी रौशनबरौली नगर पंचायत में विकास को गति देने के लिए संकल्प लिया गया है. लक्ष्य है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पहले आवासविहीनों […]

बेघरों का पूरा होगा आवास का सपनासंकल्प . बरौली नगर पंचायत सड़क और नाले पर खर्च करेगी पांच करोड़नगर में 940 गरीबों का बनेगा आवाससड़कें और गलियां एलइडी लाइट से होंगी रौशनबरौली नगर पंचायत में विकास को गति देने के लिए संकल्प लिया गया है. लक्ष्य है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पहले आवासविहीनों को घर मुहैया कराया जाये तथा नगर की सड़कें तथा नालियां सुदृढ़ करायी जायेंगी. नगर पंचायत ने पांच करोड़ से अधिक की राशि खर्च करने का फैसला लिया है. फोटो- 22 -बरौली चौक जहां बदलेगा लुक संवाददाता, गोपालगंजबरौली नगर पंचायत की तसवीर संवरने वाली है. ठप पड़े विकास कार्याें में अब गति आ जायेगी. मुख्य पार्षद का पदभार ग्रहण करने के बाद सुमन कुमार ने कई फैसले लिये हैं. वित्तीय वर्ष 2015-16 की समाप्ति के पूर्व नगर के कुल 21 वार्डों में 945 आवास बनाये जायेंगे. आवास बनाने का काम एक सप्ताह में शुरू कर दिया जायेगा. बाजार में 10 जगह रेडीमेड मूत्रालय बनाये जायेंगे. इसकी खरीदारी चार माह पूर्व कर ली गयी है. व्यवस्था के अभाव में यह नहीं लग रहा था. विभिन्न वार्डों की सड़कों एवं नालियों को पक्का बनाया जायेगा एवं सभी वार्डों में एलइडी लाइट लगायी जायेगी. इस पर कुल पांच करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में चयनित दो लाभार्थियों को शौचालय बनाने के लिए राशि प्रदान की जायेगी. विकास के ये सारे कार्य 31 मार्च तक पूरे कर लेने का लक्ष्य है. एक नजर में योजनाओं का लक्ष्यकुल वार्ड – 21कुल आबादी – 45 हजारदेय आवास – 945शौचालय बनाने का लक्ष्य – 42सड़क, नाली एवं लाइट पर खर्च- 5 करोड़मूत्रालय के लिए चयनित स्थान – 10जाम एवं अतिक्रमण से मुक्ति के लिए बनेगी योजनाक्या कहते हैं मुख्य पार्षदराजनीतिक अस्थिरता के कारण नगर पंचायत के विकास की गति अवरुद्ध हो गयी थी. सभी योजनाओं का क्रियान्वयन एक सप्ताह के भीतर शुरू हो जायेगा. वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व योजनाएं पूरी कर ली जायेंगी. इसके अलावा विकास के लिए और योजनाएं बनायी जायेंगी.सुमन कुमार, मुख्य पार्षद, नपं बरौली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें