वैल्यू बेस्ड क्वेशचन को जरूर टच करें, आएंगे पूरे मार्क्स संवाददाता, पटनाफिजिक्स मेें एक प्रश्न वैल्यू बेस्ड आते हैं. हर छात्र इस प्रश्न को जरूर टच करें. अगर वैल्यू बेस्ड क्वेश्चन से संबंधित कुछ भी लिखते हैं, तो मार्क्स मिल जाते हैं. चार मार्क्स के इस प्रश्न का उत्तर हर छात्र को देना चाहिए. यह सलाह सीबीएसइ के 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए आयोजित टेली काउंसेलिंग के दौरान एक्सपर्ट द्वारा दिया गया. टेली काउंसेलिंग का आयोजन सोमवार को प्रभात खबर कार्यालय में किया गया था. एक्सपर्ट के तौर पर सेंट कैरेंस हाइ स्कूल के फिजिक्स के टीचर शिव कुमार मौजूद थे. एक घंटे की टेली काउंसेलिंग के दौरान पूरे प्रदेश से स्टूडेंट्स ने प्रश्न किये. प्रश्न – टेक्निकल टर्म लिखना जरूरी है क्या? गौरव कुमार, पटना उत्तर – आंसर में टेक्निकल टर्म लिखने से पूरे मार्क्स आते हैं. टेक्निकल टर्म को शॉर्ट फार्म में न लिखें. एसएमएस शब्दों का उपयोग नहीं करें. प्रश्न – ऑपटिक्स या लाइट के चैप्टर में दिक्कतें हो रही हैं. कैसे इन चैप्टर को पढ़ें. करीम,अररियाउत्तर – ऑपटिक्स में कंपाउंड माइक्रोस्टेट, स्ट्रोनॉटिकल टेलिस्कोप, डिफैक्शन, लेंस मेकर फॉर्मूला आदि चैप्टर को पढ़ लें.प्रश्न – अपनी तैयारी को क्रिएटिव कैसे बनायें. सतेंद्र कुमार, गया उत्तर – तैयारी को क्रिएटिव बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें. अपने आंसर के स्टाइल में चेंज करें. जो कुछ भी मेन चैप्टर में है, उसे जरूर पढ़ लें. फंडामेंटल गेट पर अधिक ध्यान दीजिए. अभी कम से कम पांच से छह घंटे की पढ़ाई करें. प्रश्न – फाइव मार्क्स के क्वेश्चन के लिए कौन-कौन से चैप्टर इंपोरटेंट हैं. राहुल कुमार, गया उत्तर – फाइव मार्क्स में एटम, न्यूक्यिर, सेमी कंडक्टर, गॉस थ्योरम आदि चैप्टर को जरूर पढ़ ले. मेन प्वाइंट को लिख कर प्रैक्टिस करें. प्रश्न – सैंपल पेपर से पढ़ना सही है कि क्वेश्चन बैंक से पढ़ना जरूरी है. कुमार शास्वत, पटनाउत्तर – बोर्ड परीक्षा में अब ज्यादा समय नहीं है. ऐसे में सैंपल पेपर पर निर्भर न रहें. पिछले पांच साल के क्वेश्चन बैंक से ही तैयारी करें. इससे शॉर्ट के साथ लॉन्ग क्वेश्चन की तैयारी अच्छी हो जायेगी. कम समय में क्वेश्चन बैंक से ही तैयारी करनी चाहिए. प्रश्न – वैल्यू बेस्ड प्रश्न सिलेबस से आते हैं या बाहर से. ओम प्रकाश, वैशाली उत्तर – वैल्यू बेस्ड प्रश्न सिलेबस से ही होते हैं. लेकिन, प्रश्न को नये रूप से क्रिएट किया हुआ रहता है. ऐसे में प्रेजेंट ऑफ माइंड से ही वैल्यू बेस्ड प्रश्न का उत्तर दिया जा सकता है. फोर मार्क्स के इस प्रश्न का उत्तर जरूर देना चाहिए. एग्जाम में इन चीजों पर रखें ध्यान :- लाइट के प्रश्न में डायग्राम वाले क्वेश्चन में डायरेक्क्शन ऑफ रे डालना जरूरी है. – आंसर लिखने में एक ही बात का न दोहरायें, यानी आंसर को लेंदी न बनायें. – ग्राफ बना कर ही आंसर दें. ग्राफ बनाने के लिए नहीं कहा जायें, फिर भी बनायें.- आंसर को लास्ट लिखने में यूनिट जरूर डालें. यानी किलोग्राम, मीटर, सेंटीमीटर जरूर डालें.- रिवीजन के लिए 10 मिनट का समय जरूर दें. ऐसा करने से कम से कम फाइव मार्क्स आपके बढ़ जायेंगे.- वर्ड लिमिट पर ध्यान रखें. आंसर में मैथेमेटिकल डिडेक्क्शन, डायग्राम और ग्राफ पर अधिक फोकस करें.- आंसर के प्रति कांफिडेट रहें.- टेक्निकल टर्म को शॉर्ट फाॅर्म में नहीं लिखें.- टाइम टेबल बना कर तैयारी करें.- एक समय में बहुत सारे चैप्टर को नहीं पढ़ें. फिजिक्स में कुछ महत्वपूर्ण चैप्टर – रे ऑप्टिक्स एंड ऑप्टिकल इंस्ट्रूमेंट – 15 मार्क्स – इलेक्ट्रोमेटिक वेवस, वेव ऑप्टिक्स – 17 मार्क्स – डूयल नेचर ऑफ मैटर एंड रेडियेशन, एटम, न्यूक्रियर – 10 मार्क्स – सेमी कंडक्टर, कम्यूनिकेशन सिस्टम – 12 मार्क्स नोट : ये वो चैप्टर हैं जिससे प्रश्न आते हैं. लेकिन, इसके अलावा भी जो सिलेबस में हैं उसे जरूर पढ़ लें, जिससे लगातार बोर्ड परीक्षा में प्रश्न आते हैं.
BREAKING NEWS
वैल्यू बेस्ड क्वेशचन को जरूर टच करें, आएंगे पूरे मार्क्स
वैल्यू बेस्ड क्वेशचन को जरूर टच करें, आएंगे पूरे मार्क्स संवाददाता, पटनाफिजिक्स मेें एक प्रश्न वैल्यू बेस्ड आते हैं. हर छात्र इस प्रश्न को जरूर टच करें. अगर वैल्यू बेस्ड क्वेश्चन से संबंधित कुछ भी लिखते हैं, तो मार्क्स मिल जाते हैं. चार मार्क्स के इस प्रश्न का उत्तर हर छात्र को देना चाहिए. यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement